
जानें घर में कितनी लिमिट तक रख सकते हैं सोना, ज्यादा रखने पर कानून का शिकंजा कसना तय
भारत में सोने का महत्व केवल एक निवेश के रूप में नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पारिवारिक धरोहर के रूप में भी देखा जाता है. लोग इसे शादी-ब्याह में आभूषण के रूप में पहनते हैं, उपहार के तौर पर देते हैं और भविष्य में आर्थिक संकट से निपटने के लिए सुरक्षित रखते हैं. यही कारण है कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80% सोना आयात करता है. सोने को “बुरे वक्त का साथी” भी कहा जाता है, क्योंकि इसे बेचकर या गिरवी रखकर लोग अपनी आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
हालांकि, घर में सोना रखने की एक कानूनी सीमा भी होती है. भारत सरकार के आयकर विभाग के अनुसार, विवाहित महिलाएं 500 ग्राम, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम तक का सोना बिना किसी पूछताछ के रख सकते हैं. अगर आपके पास इससे ज्यादा सोना है, तो उसके वैध स्रोतों का प्रमाण दिखाना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं कर पाते, तो सोना जब्त हो सकता है और भारी जुर्माना भी लग सकता है. इसलिए, अगर आप अपने घर में बड़ी मात्रा में सोना रखते हैं, तो जरूरी है कि उसकी रसीदें और प्रमाण सुरक्षित रखें. इससे न केवल कानूनी समस्याओं से बच सकते हैं, बल्कि आपके निवेश भी सुरक्षित रहते हैं.