LIC, BOI और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की बड़ी डील, इस कंपनी में खरीद ली हिस्सेदारी
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने ब्लॉक डील के जरिए मनोरमा इंडस्ट्रीज में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
LIC म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने ब्लॉक डील के जरिए मनोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है. मनोरमा इंडस्ट्रीज के प्रमोटर श्रेय आशीष सराफ, विनीता आशीष सराफ और अगस्त्य सराफ और शेयरहोल्डर रितु सराफ ने हिस्सेदारी बेची है. एलआईसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने उसे खरीद लिया है. प्रमोटरों और शेयरधारक द्वारा बेची गई और म्यूचुअल फंड द्वारा खरीदी गई हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 200 करोड़ है. इस कीमत पर तीन फीसदी हिस्सेदारी की डील फाइनल हुई है.
किसने खरीदी कितनी हिस्सेदारी?
मनोरमा इंडस्ट्रीज में प्रमोटरों और शेयरधारक द्वारा बेची गई लगभग 3.05 फीसदी हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड द्वारा खरीदी गई. एलआईसी म्यूचुअल फंड ने 4 रैंच में 7.27 लाख शेयर खरीदे और ये एलआईसी म्यूचुअल फंड द्वारा 1100 रुपये प्रति शेयर पर खरीदी गई लगभग 1.22 फीसदी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने दो ब्लॉक डील में अधिकतम 8.18 लाख शेयर खरीदे, जो लगभग 1.37 फीसदी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं. आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने भी 1100 रुपये प्रति शेयर की दर पर हिस्सेदारी खरीदी.
इस बीच बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने प्रमोटरों द्वारा बेचे जा रहे करीब 2.7 लाख शेयर करीब सात ब्लॉक डील में खरीदे. बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 0.45 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
किसने बेची कितनी हिस्सेदारी?
विनीता आशीष सराफ ने तीन ट्रांजेक्शन में 131,279 शेयर, 272,733 शेयर और 818,180 शेयर बेचे, कुल मिलाकर लगभग 12,22, 192 शेयर (12.22 लाख शेयर) हुए. विनीता आशीष सराफ द्वारा बेचे गए शेयर की हिस्सेदारी लगभग 2.05 फीसदी के करीब है. उन्होंने शेयर और हिस्सेदारी 1100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची है.
विनीता आशीष सराफ ने सबसे अधिक शेयर बेचे, जबकि अगस्त्य आशीष सराफ ने 1,48,998 शेयर बेचे, जो लगभग 0.25 फीसदी हिस्सेदारी है. अगस्त्य आशीष सराफ ने भी 1100 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बेचे. दूसरी ओर श्रेया आशीष सराफ ने भी मनोरमा इंडस्ट्रीज में 0.25 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 1,48,998 शेयर 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं. वहीं, रितु सराफ ने मनोरमा इंडस्ट्रीज में 0.5 फीसदी हि़स्सेदारी के बराबर 2,97,995 शेयर 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं.
मनोरमा इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में इस साल अब तक 171 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.