Health Insurance Sector में LIC ने क्यों मारी एंट्री? जानिए पूरी Inside Story
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), जल्द ही स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रही है. अब तक LIC जीवन बीमा पॉलिसियों के साथ-साथ Pension Plans और Investment-Linked Insurance बेचती रही है, लेकिन अब वह हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) पॉलिसी भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी 31 मार्च से पहले एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में है. LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि कंपनी अगले दो सप्ताह में किसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेगी. हालांकि, उन्होंने कंपनी का नाम उजागर नहीं किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि LIC बातचीत के अंतिम चरण में है और सौदे की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे ज्यादा की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी. इस कदम से LIC अपनी सेवाओं का और विस्तार करेगी, जिससे ग्राहकों को व्यापक बीमा कवर मिल सकेगा.