LIC अगले दो साल में बंद करेगा कागजी काम, डिजिटल बनाने के लिए लगाएगी 600 करोड़ खर्च
देश के सबसे बड़े जीवन बीमा निगम एलआईसी ने बड़ा ऐलान किया है. बीमा कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य है कि वह 2 सालों में सभी प्रकार के कागजी काम को बंद दे, जिसके लिए कंपनी ने 600 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया है.
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने बड़ा ऐलान किया है. अगर आप एलआईसी में निवेश करते हैं या भविष्य में करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बीमा कंपनी एलआईसी ने अगले 2 साल में अपनी सारी सेवाओं को डिजिटल रूप में देने की तैयारी में है. भारतीय जीवन बीमा कंपनी के चीफ रिस्क ऑफिसर सुंदर कृष्णन ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एलआईसी अपने आप को पूरी तरह डिजिटल तौर पर ढालने के लिए तैयार है. हम इसके लिए 600 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए समर्पित हैं. कंपनी का लक्ष्य 2 सालों में लोगों को बिना कागज के सुविधा देने का है. एलआईसी अपने डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू इंहेन्समेंट प्रोग्राम के तहत डिजिटली सेवा देना की तैयारी कर रहा है.
बढ़ते डिजिटल के दौर में LIC कहीं पीछे न छूट जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम अपनी सारी सेवाओं को पेपरलेस करने की तैयारी में है. आज के समय में लोग किसी भी कंपनी के ऑफिस जाने या उसके एजेंट से बात करने से बचते हैं. सभी चाहते हैं कि उनका काम जल्दी और बिना किसी रुकावट के पूरा हो. इन्हीं सब को देखते हुए एलआईसी डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है. बीमा कंपनी के चीफ रिस्क ऑफिसर सुंदर कृष्णन ने बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक इवेंट में कहा कि एलआईसी अपने पेपरलेस होने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 600 करोड़ रुपये के बजट को अलग-अलग खर्च करेगी, जिसमें से हमने 400 करोड़ रुपये एक बड़े सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए तय किया है. बाकी 100-100 करोड़ रुपये को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सलाहकार और एजेंसी के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तय किया है.
इंफोसिस की मदद लेगी एलआईसी
LIC अपने डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू इंहेन्समेंट प्रोग्राम के तहत अपनी सेवाओं को डिजिटली रूप देने की तैयारी में है. कंपनी लोगों को पेपरलेस की सुविधा देने की बात कह रही है, एलआईसी के मुताबिक, वह अपने इस लक्ष्य को 2 सालों में पूरा कर लेगा. कंपनी ने एक हफ्ते पहले कहा था कि अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के डेवेलप करने के लिए वह इंफोसिस कंपनी की मदद लेगी. जो LIC के लिए सुपर ऐप, पोर्टल के साथ हाई वैल्यू एप्लीकेशन बनाने में मदद करेगी.