LIC खरीदेगी Manipal Cigna Health Insurance में 40-49 फीसदी हिस्सेदारी! हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में रखेगी कदम

LIC को लेकर फिर कयासों का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि ये दिग्गज बीमा कंपनी Manipal Cigna Health Insurance में 40 से 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 3,500 से 3,750 करोड़ के आस-पास हो सकती है.

LIC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

LIC Latest News in hindi: देश की दिग्गज बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को लेकर फिर चर्चा तेज हो गया है. दरअसल, कंपनी जल्द ही Manipal Cigna Health Insurance में 40 से 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा 3,500 से 3,750 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. आइए पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

त्रिपक्षीय होगी हिस्सेदारी

अगर यह सौदा पक्का होता है, तो यह मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप, अमेरिका की सिग्ना कॉरपोरेशन (Cigna Corporation) और एलआईसी के बीच एक तीन-पक्षीय साझेदारी होगी. इससे LIC को हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने का बड़ा मौका मिलेगा, जो भारत में तेजी से फैल रहा है.

हेल्थ इंश्योरेंस बाजार में LIC की होगी एंट्री

भारत का जनरल इंश्योरेंस बाजार करीब 3 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें 37 फीसदी हिस्सा हेल्थ इंश्योरेंस का है. अब तक LIC सिर्फ जीवन बीमा, पेंशन स्कीम और इंवेस्टमेंट से जुड़े बीमा प्लान बेचती थी लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस में उसकी कोई मौजूदगी नहीं थी. इस सौदे के बाद LIC सीधे Star Health Insurance, Aditya Birla Health Insurance, Niva Bupa Health Insurance और Care Health Insurance जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देगी.

इसे भी पढें- Ola, Uber, रैपिडो जैसा सहकार टैक्सी ऐप ला रही सरकार, ड्राइवर्स की बढ़ेगी कमाई, ग्राहकों का कम होगा खर्च!

LIC की होगी मजबूत पकड़

LIC का यह इंवेस्टमेंट इंश्योरेंस इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. कंपनी के इस डील से बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. प्राइवेट बीमा कंपनियां तेजी से हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश कर रही हैं, ऐसे में LIC की एंट्री से कंपटीशन और भी देखने को मिल सकता है.

31 मार्च से पहले हो सकता है अंतिम फैसला

LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी इस सौदे पर 31 मार्च से पहले अंतिम फैसला ले सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति से पहले इस पर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा.