LIC ने खरीद लिए पतंजलि फूड्स के इतने शेयर, जानें- कितने रुपये में हुई डील
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एलआईसी ने 1,764.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पतंजलि फूड्स में अतिरिक्त 0.034 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. दोनों ही कंपनियों के शेयरों पर इस डील का असर दिखा है.
भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. LIC की शेयरहोल्डिंग कंपनी के पेड-अप कैपिटल के 1,80,48,377 शेयरों (4.986%) से बढ़कर 1,81,73,377 शेयरों (5.02%) हो गई है. यह बढ़ोतरी 25 नवंबर, 2024 को रेगुलेटरी 5 फीसदी की सीमा को पार कर गई. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी 1,80,48,377 से बढ़ाकर 1,81,73,377 कर दी है.
अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एलआईसी ने 1,764.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पतंजलि फूड्स में अतिरिक्त 0.034 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जिक्र किया कि कंपनी में हिस्सेदारी 5 फीसदी तक पहुंच गई और 0.034 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण 25.11.2024 को 1764.965 रुपये की औसत लागत पर किया गया.
पतंजलि फूड्स के शेयर
63,573.54 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड खाद्य तेल उद्योग में एक बड़ी प्लेयर हैं. 26 नवंबर को शेयर 5.60 रुपये (-0.32%) की गिरावट के साथ 1,754.60 रुपये पर बंद हए. दिन की शुरुआत में यह 1,764.90 रुपये पर खुला था. पिछले 52 हफ्तों में शेयर ने 2,030.00 रुपये का हाई लेवल और 1,170.10 रुपये का लो लेवल छुआ है. पिछले हफ्ते इसमें 3.13 फीसदी, पिछले महीने में 5.91 फीसदी और पिछले साल में 32.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
LIC के शेयर
26 नवंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर 907.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 2.30 रुपये (+0.25%) अधिक है. कंपनी का मार्केट कैप 5,73,898.67 करोड़ रुपये है. पिछले हफ्ते में एलआईसी के शेयर में 1.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें पिछले महीने में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी और पिछले साल की 33.90 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी शामिल है.