1 अरब डॉलर में बेची अपनी स्टार्टअप कंपनी, अब इंटर्नशिप के लिए भटक रहा ये बिजनेसमैन
क्या आप सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति अरबों की कमाई करने के बाद भी इंटर्नशिप की तलाश करे? यह कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसने पैसों को दरकिनार कर एक नई राह चुनी. जानिए विनय हिरेमठ की यह दिलचस्प कहानी.

अगर आपके पास अचानक 50 से 70 मिलियन डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपये) आ जाएं, तो आप क्या करेंगे? ज्यादातर लोग ऐशो-आराम की जिंदगी चुनेंगे, लेकिन Loom के को-फाउंडर विनय हिरेमठ ने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. अपनी स्टार्टअप कंपनी को करीब 1 अरब डॉलर में Atlassian को बेचने के बाद, हिरेमठ ने न सिर्फ 60 मिलियन डॉलर का रिटेंशन बोनस ठुकरा दिया, बल्कि अब वह इंटर्नशिप के लिए भटक रहे हैं.
60 मिलियन डॉलर ठुकराकर इंटर्नशिप की तलाश
जहां ज्यादातर टेक एंटरप्रेन्योर अपनी अगली बड़ी कंपनी खड़ी करने या निवेश करने में जुट जाते हैं, वहीं 33 वर्षीय विनय हिरेमठ अपना करियर मेकैनिकल इंजीनियरिंग में आजमाने का फैसला किया है. हिरेमठ अब किसी सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ नहीं, बल्कि एक इंटर्न बनने के इच्छुक हैं.
सम पार्र के साथ एक पॉडकास्ट में हिरेमठ ने बताया कि उनका मौजूदा लक्ष्य पैसे कमाने से कहीं अलग हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत विकास और नई चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. टेक सेक्टर छोड़ने के बाद वह हर दिन 5 से 8 घंटे तक फिजिक्स पढ़ रहे हैं और Discord जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर युवाओं के साथ चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है Indira IVF का मालिक, जिसने खड़ा कर दिया मेगा बाजार, जानें क्यों होता है लाखों का खर्च
बदल गई है जीवनशैली, खर्चों पर सख्ती
बड़े स्टार्टअप फाउंडर्स आमतौर पर अपनी संपत्ति को लग्जरी कारों और महंगे घरों में लगाते हैं, लेकिन हिरेमठ की सबसे महंगी खरीद कंपनी को बेचने के बाद एक iPad रही है. उन्होंने अपनी संपत्ति को 50 फीसदी कैश, 30 फीसदी इक्विटीज और 20 फीसदी बॉन्ड्स व अन्य संपत्तियों में निवेश किया है.
अब वह सॉफ्टवेयर से हटकर फिजिकल प्रोडक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. यही वजह है कि वह मेकैनिकल इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं.
Latest Stories

2025 में लॉन्च होगी पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप, WITT के मंच पर बोले अश्विनी वैष्णव

दुनिया के टॉप 10 सेंट्रल बैंकों से ज्यादा भारतीयों के घरों में भरा है सोना, जानें क्या कहती है नई रिपोर्ट?

अडानी ग्रुप ने हासिल की एक और बड़ी कामयाबी, सोलर पावर सेक्टर में शुरू किया ये बड़ा काम
