सरकार ने बढ़ा दिए LPG के दाम, जानें- अब कितने रुपये में मिलेगा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर
LPG Price Hike: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कितने रुपये का इजाफा होने वाला है. सरकार ने इस बार सिर्फ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है.
LPG Price Hike: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. उज्जवला योजना वाला सिलेंडर अब 550 रुपये में मिलेगा. यानी ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे. यह बढ़ोतरी मंगलवार 8 अप्रैल से लागू होगी.
कितने का मिलेगा अब गैस सिलेंडर?
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी. 500 से यह 550 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे. हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं.
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं
नए वित्त वर्ष में लोगों को राहत देते हुए 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कटौती की गई थी. राजधानी दिल्ली में रिटेल सेलिंग प्राइस 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था. सरकार ने इस बार सिर्फ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.
सभी पर लागू होंगी बढ़ी हुईं कीमतें
केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी उज्ज्वला और सामान्य कैटेगरी के ग्राहकों दोनों पर लागू होगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत उपयोगकर्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा दी एक्साइज ड्यूटी, लेकिन महंगा नहीं होगा तेल