नये साल में LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानें कितने घट गए दाम

सरकार ने ऐलान करते हुए कमर्शियल गैस की कीमतों में बदलाव किया है. जो दिल्ली से लेकर पटना तक प्रभावी है. जिसका असर सीधा LPG ग्राहकों के जेब पर दिख सकता है. आइए जानते हैं किन शहरों में नये साल में कमर्शियल गैस की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.

LPG gas. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

साल 2025 पहले दिन की सुबह LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खबर लेकर आया है जिसका असर सीधा उनके जेब पर दिखाई दे सकता है. LPG सिलेंडर का दाम आज से 14 रुपये 50 पैसा कम हो गया है. सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना तक सभी जगहों पर लागू हुआ है. यह छूट केवल 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमतों में मिली है. घरेलू गैस यानी 14 किलो वाले गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं किन शहरों में नये साल में कमर्शियल गैस की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.

कितना हुआ सस्ता

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन गैस 1,804 रुपये में मिलेगा. जो पिछले महीने 1,818.50 रुपये था. अगर बात कोलकाता की करें तो वहां इसकी कीमत 1,966 रुपये हो गया है. जो पहले 1,980.50 रुपये हुआ करता था. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 16 रुपये कम हुई है. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1771 रुपये के बजाय 1,756 रुपये मिलेगा. इसके अलावा पटना में इसकी कीमत 2,072.5 रुपये के बजाय 2.057 रुपये में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- Flipkart Vs Amazon: ई-कॉमर्स की दुनिया में कौन है असली बादशाह

घरेलू गैस की कीमतों नहीं हुआ कोई बदलाव

घरेलू गैस यानी 14 किलो वाले सिलेंडर का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 1 अगस्त से ही रेट कट मिल रहा है. आज के तारीख में यह 803 रुपये में बिक रहा है. पटना में यह 892.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में यह 829 रुपये में और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है.

2024 में कॉमर्शियल गैस के भाव

1 दिसंबर 1818.50 रुपये

1 नवंबर 1802 रुपये

1 अक्तूबर 1,740

1 सितंबर 1691.50 रुपये

1 अगस्त 1652.50 रुपये

1 जुलाई 1646 रुपये

1 जून 1676 रुपये

1 मई 1745.50 रुपये

1 अप्रैल 1764.50 रुपये

1 मार्च 1764.50 रुपये

1 फरवरी 1769.50 रुपये

सोर्स- IOC, ऊपर दिया रेट दिल्ली का है.