LPG Price Change: 1 मार्च से महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, इतने बढ़ गए दाम
1 मार्च 2025 को इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. बजट में मिली 7 रुपये की राहत आज खत्म हो गई. दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1803 रुपये और घरेलू सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है.
LPG Price 1 March 2025: आज, 1 मार्च 2025, को इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पिछले 5 वर्षों में 1 मार्च को यह सबसे कम बढ़ोतरी है. इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
क्या हैं नए रेट
इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक:
शहर | मार्च 2025 | फरवरी 2025 | जनवरी 2025 |
---|---|---|---|
दिल्ली | ₹1803 | ₹1797 | ₹1804 |
कोलकाता | ₹1913 | ₹1907 | ₹1911 |
मुंबई | ₹1755.50 | ₹1749.50 | ₹1756 |
चेन्नई | ₹1965.50 | ₹1959.50 | ₹1966 |
बजट के दिन मिली राहत खत्म
बजट के दिन 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 7 रुपये कम हुए थे, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में 1 अगस्त 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर
आज, 1 मार्च 2025, को भी 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अगस्त 2024 जैसी ही बनी हुई हैं. दिल्ली में यह 803 रुपये, लखनऊ में 840.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, और चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है. पिछले कई महीनों से इन दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- कौन चलाता है Porter जिसने 10 साल में कमा लिए 1750 करोड़, UBER से मिला था आईडिया
पिछले वर्षों में कैसे बदले दाम?
मार्च में एलपीजी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.1 मार्च 2021 को सिलेंडर की कीमत 1614 रुपये थी, जबकि 25 फरवरी 2021 को यह 1519 रुपये थी, यानी 95 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. फरवरी 2021 में सिलेंडर के दाम चार बार बदले गए, जिससे उपभोक्ताओं को लगातार कीमतों में बदलाव का सामना करना पड़ा.
आज से लागू होंगे नए नियम
सेबी ने 1 मार्च 2025 से म्युचुअल फंड और डिमैट अकाउंट में नामांकन (Nomination) के नियमों में बदलाव किया है. अब निवेशक अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकते हैं और प्रत्येक नॉमिनी के लिए निश्चित प्रतिशत आवंटन पहले से तय कर सकेंगे. इस बदलाव से संपत्ति का डिटेल और मैनेजमेंट निवेशकों के लिए आसान हो जाएगा.