वाह रे LULU, यूएई में मचा दिया तहलका, IPO लिस्टिंग में Waaree जैसा कमाल!

Lulu IPO: लुलु मॉल का नाम तो सुना ही होगा, जिस कंपनी का यह मॉल है वही कंपनी यूएई में अपना सबसे बड़ा आईपीओ लिस्ट करने जा रही है. इसे लेकर निवेशकों के बीच भी काफी उत्साह है.

वाह रे LULU, UAE में मचा दिया तहलका, IPO लिस्टिंग में Waaree जैसा कमाल! Image Credit: Getty Images Editorial

भारत के फेमस लुलु मॉल की कंपनी का आईपीओ यूएई में धूम मचाने की तैयारी में है. लुलु रिटेल होल्डिंग पीएलसी (Lulu Retail Holdings Plc) का अबू धाबी में आने वाला इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की अच्छी लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. इससे कंपनी करीब 1.43 अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रही है. ये इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे बड़े आईपीओ है.

शानदार लिस्टिंग की संभावना

इस IPO के जरिए लुलु इंटरनेशनल होल्डिंग (Lulu International Holdings) 2.58 अरब शेयर या 25% हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसका फाइनल प्राइस 6 नवंबर को तय होगा और शेयरों की ट्रेडिंग 14 नवंबर से शुरू होने की संभावना है. कंपनी को उम्मीद है कि यह अपर बैंड 2.04 दिरहम ($0.56) प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट होगा.

वैल्युएशन: 21 अरब दिरहम!

ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, निवेशक इस आईपओ को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसकी अच्छी डिमांड रही. इस आईपाओ की लिस्टिंग इतनी बड़ी है कि यह ऑयल सर्विस NMDC एनर्जीज को भी पछाड़ देगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार इसके बाद कंपनी का वैल्युएशन 21.1 अरब दिरहम तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूसुफ अली जिन्‍होंने बनाया भारत का सबसे बड़ा मॉल, UAE में बनाया अरबों का साम्राज्‍य

क्या करती है कंपनी?

बता दें कि लुलु मिडिल ईस्ट में सबसे बड़ी हाइपरमार्केट चेन में से एक है जिसके कई डिपार्टमेंटल स्टोर्स या सुपर मार्केट हैं. कंपनी ने पिछले साल 19.2 करोड़ डॉलर का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन, जो इस साल 2.6% था, अगले कुछ सालों में 5% तक पहुंचने की उम्मीद है.

यह कंपनी भारतीय इंडस्ट्रलिस्ट युसुफ अली ने शुरू की थी और अगले पांच सालों में यह करीब 90 नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से सऊदी अरब और UAE को टारगेट किया गया है.

इस आईपीओ को लेकर जॉइंट ग्लोबल कोऑर्डिनेटर्स अबू धाबी की कमर्शियल बैंक PJSC, सिटीग्रुप Inc., अमीरात NBD कैपिटल और HSBC होल्डिंग्स Plc है जबकि Moelis & Co. इस डील की एडवाइजर है.