महाकुंभ 2025: फ्लाइट्स के किराए में 498 फीसदी तक का उछाल, आगे और कितना महंगा होगा टिकट?

प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक और परिवहन के दृष्टिकोण से भी बड़ी घटना बन गया है. बढ़ती मांग और सीमित फ्लाइट्स के कारण एयरफेयर में बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द बुकिंग करना समझदारी होगी.

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में बड़ा उछाल Image Credit: PTI/Canva

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. कई लोग पहले ही बुकिंग कर चुके हैं और प्रयागराज पहुंचने की तैयारी में जुट चुके हैं. लेकिन अभी भी कई लोग बुकिंग की योजना बना ही रहे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के कारण प्रयागराज की फ्लाइट्स और टिकट की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है.

एयरफेयर और बुकिंग में तेजी

ट्रैवल पोर्टल ixigo के अनुसार, महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग और किराए में कई गुना इजाफा हुआ है.

  • दिल्ली-प्रयागराज रूट का एकतरफा किराया 21% बढ़कर ₹5,748 हो गया है.
  • भोपाल-प्रयागराज रूट पर सबसे ज्यादा उछाल 498% दर्ज किया गया है. यह किराया ₹2,977 से बढ़कर ₹17,796 हो गया है.
  • मुंबई-प्रयागराज का किराया 13% बढ़कर ₹6,381 और बेंगलुरु-प्रयागराज का किराया 89% बढ़कर ₹11,158 हो गया है.
  • अहमदाबाद-प्रयागराज का किराया 41% बढ़कर ₹10,364 पर पहुंच गया है.
  • प्रयागराज के पास स्थित लखनऊ और वाराणसी जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में भी 3% से 21% तक वृद्धि दर्ज हुई है.

बुकिंग में आया उछाल

पिछले साल की तुलना में, जनवरी 13 से फरवरी 26, 2025 के दौरान:

  • प्रयागराज की बुकिंग: 162% बढ़ी है
  • लखनऊ की बुकिंग: 42% बढ़ी
  • वाराणसी की बुकिंग: 127% बढ़ी है

महाकुंभ के लिए सीमित हैं फ्लाइट्स

ixigo के अनुसार, इस बार प्रयागराज 20 से अधिक शहरों से सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट्स के माध्यम से जुड़ा है. पिछली बार यह केवल दिल्ली से जुड़ा था. ixigo ग्रुप के CEO आलोक बाजपई ने कहा कि प्रमुख शहरों से प्रयागराज का एकतरफा किराया औसतन ₹7,000 से ₹10,000 तक है (यदि 30 दिन पहले बुक किया जाए). उनके मुताबिक, कुछ रूट्स पर, जैसे भोपाल-प्रयागराज, किराया ₹17,000 तक पहुंच गया है. खास स्नान तिथियों के लिए किराया और बढ़ रहा है. जैसे, 27 जनवरी को मुंबई से प्रयागराज का किराया ₹27,000 तक पहुंच सकता है.

ट्रेनों की बुकिंग भी बढ़ी

अगर फ्लाइट्स के अलावा आप ट्रेन से सफर करना चाह रहे हैं तो जान लें कि जनवरी 13 से फरवरी 26 के बीच प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग में भी बड़ा उछाल देखा गया है.

बता दें कि, 12 सालों के बाद आयोजित हो रहा यह महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो चुका है और 26 फरवरी को समाप्त होगा. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस बार का खगोलीय संयोग 144 वर्षों बाद हुआ है, जो इस महाकुंभ को और भी शुभ बना रहा है.