महाकुंभ 2025: फर्जी वेबसाइट से सावधान ! होटल बुकिंग से लेकर इन सर्विस के नाम पर फ्रॉड
संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ में साइबर हमले को लेकर यूपी पुलिस लोगों जानकारी दे रही है. महाकुंभ के नाम पर लोगों को ठहरने के लिए फर्जी वेबसाइट, व्हाटअप और क्रेडिट कार्ड से यूजर्स की डेटा लेकर धोखाधड़ी हो रहा है.
संगम नगरी में 13 जनवरी को महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. इस बार इसे लेकर जिस तरह की चहल-पहल देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि संगम में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब आने वाला है. श्रद्धालुओं के इस सैलाब को व्यवस्थित करने के लिए सरकार कई तरह की सुविधाएं दे रही है जैसे IRCTC की विशेष ट्रेन सेवा, टिकट पाने के लिए स्कैन की सुविधा. इसके अलावा महाकुंभ में संगम पहुंचने से पहले ठहरने और घूमने के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पहले से ही एक्टिव हो गए हैं. लेकिन इसके साथ ही डिजिटल ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसके तहत् साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट्स बनाकर श्रद्धालुओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर प्रयागराज की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा दे रहे थे. ये वेबसाइट्स महाकुंभ मेले से जुड़ी सेवाएं देने का दावा कर रही थी.
साइबर फ्रॉड को लेकर यूपी पुलिस ने दी चेतावनी
इसे लेकर यूपी पुलिस ने भी श्रद्धालुओं को आगाह किया. यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियों पोस्ट किया. पोस्ट में यूपी पुलिस ने लोगों को बताया कि सिर्फ रजिस्टर्ड वेबसाइट से ही होटल की बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. आगे पुलिस ने कहा कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! इसके अलावा पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के लिए रजिस्टर्ड ठिकानों की लिस्ट भी जारी की.
महाकुंभ में कैसे हो सकता है साइबर हमला?
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार के महाकुंभ में बड़े साइबर हमले हो सकते हैं. धोखेबाज बैंक खाता नंबर और दूसरे पर्सनल जानकारी इकट्ठा करके फिशिंग और रैंसमवेयर जैसे हमले कर सकते हैं. ये हमले मेले की सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं.
कैसे होता है फिशिंग हमला?
फिशिंग हमले में धोखेबाज नकली वेबसाइट्स या लिंक का उपयोग करते हुए लोगों को उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पासवर्ड और पिन कोड साझा करने के लिए फंसाते हैं. रैंसमवेयर हमले में हमलावर सिस्टम, फाइलों और नेटवर्क को ब्लॉक कर देते हैं और एक्सेस बहाल करने के लिए फिरौती की मांग करते हैं.
इन हमलों से बचने के लिए आप ये उपाय अपना सकते हैं!
प्रयागराज में होने वाला यह धार्मिक मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. ऐसे में अगर आप इस बार के महाकुंभ में शरीक होना चाहते हैं, तो किसी भी तरह की सर्विस बुकिंग, जैसे रहने का ठिकाना या फिर घूमने की सुविधा, तो किसी भी ऐसे लिंक पर, जिसकी जानकारी आपको नहीं है, क्लिक न करें. साथ ही ऐसे साइबर अपराधियों से बचने के लिए आपको मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि आप साइबर अपराध का शिकार हुए हैं, तो आपको तुरंत पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए.