महाकुंभ के आगे IPL भी फेल, टूटेगा कमाई का रिकॉर्ड! ये है मेगा प्लान
प्रयागराज के संगम किनारे आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है. बड़े पैमाने में इसमें देश-विदेश से लोगों के आने की उम्मीद है. यह न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि ये कई लोगों को रोजगार के भी मौके देगा, इस महावर्प से करोड़ों की कमाई का अनुमान है.
MahaKumbh 2025: देश के सबसे बड़े महापर्व के तौर पर मनाया जाने वाला महाकुंभ इस साल 13 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. यूपी के प्रयागराज में संगम किनारे लगने वाले इस मेले को लेकर देश-विदेश में चर्चा है. इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर न सिर्फ श्रद्धालु उत्सुक हैं, बल्कि इसे व्यापार के लिहाज से भी एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योग आदित्यनाथ ने भी साल 2025 के मुहाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने का अनुमान लगाया है. तो क्या है इस बार ऐसा खास और कैसे होगी इस महापर्व से महा कमाई, आइए समझते हैं.
दुनिया की कुल आबादी के 5% लोग होंगे इकट्ठा
मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि साल 2025 का महाकुंभ एक ऐसा इवेंट जिसके लिए दुनिया की कुल आबादी के 5% के बराबर लोग एक शहर में इकट्ठा होंगे. इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इतने बड़े पैमाने पर लोगों के आने की वजह से यह महाकुंभ मेला 4000 हेक्टेयर में लगाया जाएगा.
सबसे बड़े स्टेटियम से भी कई गुना ज्यादा है एरिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से भी ज्यादा बड़े एरिया में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. सबसे बड़े स्टेडियम के तौर पर जाने-जाने वाले नरेंद्र मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम 25 हेक्टेयर में फैला है, जबकि महाकुंभ 2025 का आयोजन करीब 4000 हेक्टेयर में हो रहा है. यानी ये सबसे बड़े स्टेडियम से भी करीब 160 गुना बड़ा है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज का गंगा जल और प्रासद मिलेगा घर बैठे, कम से कम 250 रुपये करने होंगे खर्च
IPL से भी ज्यादा कमाई का अनुमान
आमतौर पर IPL के 74 मैच 59 दिनों में होते हैं, यानी करीब 2 महीने तक मुकाबले चलते हैं. कई बार मैच के बढ़ने से इसके दिनों में इजाफा हो सकता है. महाकुंभ का भी आयोजन लगभग डेढ़ महीने के लिए होता है. साल 2025 में यह आयोजन 44 दिनों के लिए होगा. महाकुंभ में आने वाले करोड़ों लोगों की वजह से यहां खाने-पीने और ठहरने से लेकर बाजार में सामान की मांग तेज होगी, जिससे कमाई के मौके भी बढ़ेंगे. इससे बंपर कारोबार होने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2023 में IPL के आयोजन से करीब 12,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, वहीं 2019 में महाकुंभ से 1, 20, 000 करोड़ की कमर्इा हुई थी, जो आईपीएल से कई गुना ज्यादा थी. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मानना है कि महाकुंभ 2025 में इससे भी ज्यादा कमाई होगी. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा महाकुंभ में इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में इस बार के महाकुंभ से ₹2 लाख करोड़ तक की कमाई होने का अनुमान है.