महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेन्नई ऑफिस पर GST अधिकारियों की रेड, कंपनी ने कही ये बात

GST अधिकारियों ने चेन्नई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यालय पर रिकॉर्ड्स की जांच की है. कंपनी को GST अनुपालन से जुड़े मुद्दों पर कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने की सलाह दी गई है. जानिए, क्यों चर्चा में है यह मामला.

महिंद्रा कार्यालय/ प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: Getty Image

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने शनिवार को जानकारी दी कि तमिलनाडु के स्टेट टैक्स अधिकारियों ने चेन्नई में कंपनी के एक व्यावसायिक कार्यालय में रिकॉर्ड्स की जांच शुरू की है. कंपनी पर यह कार्रवाई CGST अधिनियम 2017 के तहत की गई. कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि जांच प्रक्रिया का आदेश 26 दिसंबर 2024 को अतिरिक्त आयुक्त (राज्य कर), इंटेलिजेंस-I (FAC), चेन्नई-6 द्वारा जारी किया गया था. इसके बाद 27 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:15 बजे चेन्नई के व्यवसायिक स्थल पर यह आदेश कंपनी के अधिकारियों को दिखाया गया.

रिकॉर्ड्स की जांच

कंपनी की साझा की जानकारी के मुताबिक, GST अधिकारियों ने कंपनी के रिकॉर्ड्स की जांच की और GST अनुपालन से संबंधित कुछ मुद्दों पर टिप्पणियां कीं. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने और डेटा मिलान के लिए निर्देशित किया. जांच के दौरान अधिकारियों ने सामान और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े लेनदेन, रिवर्स चार्ज के तहत भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट दावों से संबंधित दस्तावेज मांगे. यह रिकॉर्ड्स एक विशेष अवधि से संबंधित थे.

कंपनी का बयान

फाइलिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह अधिकारियों द्वारा मांगे गए दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करेगी और जांच में पूरा सहयोग करेगी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह GST नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: VIL शेयरों पर बड़ा अपडेट! Vodafone ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, जानिए क्या बदला

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

कंपनी के शेयरों की बात करें तो यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार यानी 28 दिसंबर को 2.48 फीसदी के बढ़त के बाद कंपनी के शेयर 3,049 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 80 फीसदी का मुनाफा दिया है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटल 3,79,289 करोड़ रुपये है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटो सेक्टर में भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक है.