Make In India की बड़ी कामयाबी, निर्यात में 2 लाख करोड़ हुई स्मार्टफोन की हिस्सेदारी, टॉप कमोडिटी रहा
Make In India पहल के तहत प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम का नतीजा दिखने लगा है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के कुल निर्यात में स्मार्टफोन सबसे बड़ी कमोडिटी बनकर उभरा है. इस दौरान भारत ने 2 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया है.

Global Trade War के बीच जब अमेरिका अपनी कंपनियों को अमेरिका में ही मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. भारतीय निर्यात के लिहाज से यह सुखद खबर है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में स्मार्टफोन के निर्यात में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जाहिर तौर पर यह केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई मेक इन इंडिया पहल की कामयाबी है. पहली बार स्मार्टफोन देश के निर्यात में सबसे बड़ी कामोडिटी बनकर उभरा है.
PLI का दिखा असर
Make in India पहल के तहत सरकार ने भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी PLI योजना की शुरुआत की, जिसके बाद Apple और Samsung जैसी कंपनियों ने भारत में अपने उत्पादन का विस्तार किया है. इसकी वजह से भारत ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स वेल्यू चेन और सप्लाई चेन में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है.
10 साल में 21 गुना बढ़ा उत्पादन
ICEA यानी इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले 10 साल में देश में स्मार्टफोन का उत्पादन 21 गुना बढ़ा है. इसके अलावा देश में स्मार्टफोन की 97 फीसदी डिमांड को घरेलू प्रोडक्शन से पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा कुल प्रोडक्शन का 30 फीसदी से ज्यादा निर्यात किया जा रहा है.
निर्यात बढ़ने की उम्मीद
ICEA का कहना है कि ट्रंप ने जिस तरह से चीन को टार्गेट करते हुए टैरिफ लगाए हैं, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में अमेरिकी बाजार में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए नए रणनीतिक निर्यात के अवसर खुल सकते हैं. ICEA की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 2,00,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. यह वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 1,29,000 करोड़ रुपये से 55% की वृद्धि दर्शाता है.
इन देशों को निर्यात हो रहे स्मार्टफोन
ICEA के मुताबिक स्मार्टफोन के मैन्युफैक्चरिंग में Apple और Samsung की तरफ से भारत में उत्पादन बढ़ाने से खासा फायदा हुआ है. भारत में निर्मित इन स्मार्टफोन का निर्यात ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और इटली, पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी बाजारों में किया जा रहा है.
Latest Stories

IPO से पहले PhonePe ने उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट से पब्लिक हो गई कंपनी; जानें क्या हैं इसके मायने

गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु, देश के तीन मेट्रो सिटी में खुलेंगे इन्वेस्ट UP के दफ्तर; किए जाएंगे ये काम
