किस देश में सबसे ज्यादा घूमने जा रहे हैं भारतीय? कितना खर्च कर रहे हैं घूमने पर, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप के अनुसार, जून 2023 से मई 2024 के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं करने वाले भारतीयों की संख्या में 32% की वृद्धि हुई है. कजाकिस्तान, अज़रबैजान और भूटान जैसे देशों में यात्रा करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है.

भारतीयों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी Image Credit: GettyImages

भारतीयों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं करने वाले भारतीयों की संख्या में 32% की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि तब हो रही है जब कुछ साल पहले कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. एक तरफ भारतीय यूएई, थाईलैंड और यूएसए जैसे देशों में यात्रा करना पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कजाकिस्तान, अज़रबैजान और भूटान जैसे देश नए उभरते हुए ट्रेवल डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में सबसे आगे हैं.

ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप के अनुसार, जून 2023 से मई 2024 के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की संख्या में 32% की वृद्धि हुई है. कजाकिस्तान, अज़रबैजान और भूटान जैसे देशों में यात्रा करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के भी हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में विदेश यात्रा पर खर्च प्रति माह ₹12,500 करोड़ तक बढ़ गया है.

भारत विदेश कैसे यात्रा करता है

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेक माई ट्रिप ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसका नाम ‘भारत विदेश कैसे यात्रा करता है’ है. इस रिपोर्ट में भारतीयों के पसंदीदा ट्रेवल डेस्टिनेशन्स के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में अमेरिका या यूनाइटेड किंगडम जैसे देश शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में कजाकिस्तान सबसे ऊपर है, उसके बाद अज़रबैजान और भूटान हैं. कजाकिस्तान में 491% और अज़रबैजान में 404% की वृद्धि दर्ज की गई है.

टॉप 10 पसंदीदा देशों की सूची

‘भारत विदेश कैसे यात्रा करता है’ नामक इस रिपोर्ट में कजाकिस्तान, अज़रबैजान और भूटान जैसे देश भारतीयों की पसंद में टॉप पर हैं. टॉप देशों की सूची कुछ इस प्रकार है:

  • कजाकिस्तान
  • अजरबैजान
  • भूटान
  • हांगकांग
  • श्रीलंका
  • जापान
  • मलेशिया
  • नेपाल
  • रूस
  • सऊदी अरब

वीजा-फ्री सिस्टम में हुआ इजाफा

कजाकिस्तान में भारतीय यात्रियों की संख्या में इजाफा तब हुआ जब 2022 में भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-फ्री व्यवस्था शुरू की गई. कजाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पर्यटकों का आगमन तेजी से बढ़ गया है. अकेले 2023 में 28,300 भारतीय नागरिकों ने देश का दौरा किया. नई दिल्ली से कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, जो केवल तीन घंटे में पहुंचती हैं.

अजरबैजान: किफायती यूरोपीय देश

अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या में भी उछाल देखा गया है. अजरबैजान पर्यटन बोर्ड ने नोट किया है कि इस साल जनवरी से जुलाई के बीच 140,000 भारतीय यात्रियों ने देश का दौरा किया, जो पिछले साल की संख्या से दोगुना से भी अधिक है. मेक माई ट्रिप की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 404% की वृद्धि दर्ज की गई है.