10 फीसदी पैसा दीजिए और घूम आइए विदेश, इस कंपनी ने एयरलाइन टिकट पर शुरू किया खास ऑफर

MakeMyTrip ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के लिए 10 से 40 प्रतिशत तक की राशि का भुगतान कर बुकिंग कंफर्म कर सकते हैं. बाकी बची राशि को 45 दिनों के भीतर चुकाना होगा, इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

MakeMyTrip ने एक नई सुविधा शुरू की है. Image Credit: GettyImages

विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है, ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म MakeMyTrip ने बुधवार को एक नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत अब यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के लिए पूरी टिकट कीमत का 10 से 40 प्रतिशत तक का पेमेंट करके बुकिंग कंफर्म करवा सकते हैं. यात्रियों के टिकट की बुकिंग के लिए पहले से कितना भुगतान करना होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यात्री किस एयरलाइन में बुकिंग कर रहे हैं और किस तारीख को बुकिंग कर रहे हैं.

45 दिन के अंदर करना होगा भुगतान

इसका मतलब है कि जब आप इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग के लिए 10% से 40% राशि का पेमेंट कर के बुकिंग कंफर्म करते हैं, तो बाकी की बची हुई राशि आपको 45 दिनों के अंदर पूरी करनी होती है. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पेमेंट नहीं करना होगा. यानी, जो भी राशि आपने पहले भुगतान की थी, उसका ही हिसाब रखा जाएगा और आपको केवल उस शेष राशि का भुगतान करना होगा, जो आपने पहले भुगतान नहीं की थी.

उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी टिकट की कीमत ₹50,000 है और आपने 10% यानी ₹5,000 का पेमेंट किया, तो बाकी ₹45,000 को आपको अगले 45 दिनों के भीतर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के चुकाना होगा.

इन यात्रियों को होगा फायदा

MakeMyTrip का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर बड़े परिवारों या समूहों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें पूरी टिकट की राशि एक बार में भर पाना आसान नहीं होता है. जो यूजर इस हिस्से वाले भुगतान का विकल्प चुनते हैं, वे पूर्ण भुगतान करने के बाद अपनी बुकिंग में बदलाव भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े-2026 तक 5 लाख भारतीय बनेंगे AI के उस्ताद, IndiaAI के साथ ट्रेनिंग देगी Microsoft

अच्छा रिस्पांस मिल रहा

कंपनी ने बताया कि इस नई सेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लंबी दूरी हो या छोटी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए, इसे अकेले यात्रा करने वाले, कपल्स और परिवारों के बीच स्वीकार किया जा रहा है.