बालाजी वेफर्स और हर्षे इंडिया जैसे दिग्गज हैं Mamata Machinery के क्लाइंट्स, जानें क्या करती है कंपनी
प्लास्टिक बैग और पाउच मशीन निर्माता कंपनी Mamata Machinery IPO 19 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें कंपनी क्या करती है, कौन इसका मालिक है और इसकी वित्तीय स्थिति कैसी है.
प्लास्टिक बैग और पाउच मशीन निर्माता कंपनी Mamata Machinery का IPO इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इसका आईपीओ 19 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. आईपीओ को लेकर अभी से मार्केट में काफी हलचल है, ग्रे मार्केट में भी यह बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. मगर क्या आपको पता है यह कंपनी क्या करती है, इसके प्रमोटर कौन हैं और इसके ग्राहक कौन हैं.
क्या करती है Mamata Machinery?
ममता मशीनरी दुनिया भर में प्लास्टिक बैग व पाउच बनाने वाली मशीनों के निर्माण और निर्यात का काम करती है. यह ग्लोबल लेवल पर फूड एंड एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज खिलाडि़यों को सर्विस देती है. इसकी स्थापना साल 1989 में हुई थी. यह कंपनी ऑटोमैटिक फ़ॉर्म फिल और सील पाउचिंग मशीनों के जरिए पैकेजिंग बाज़ार में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है. मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने और इसे मजबूत करने के लिए पैकेजिंग सिस्टम में अक्सर इनोवेशन करती रहती है.
कितने देशों में फैला है Mamata Machinery का बिजनेस?
ममता मशीनरी ने 75 से ज्यादा देशों में 4500 से ज़्यादा मशीनों की आपूर्ति की है. यह दुनिया भर में प्लास्टिक बैग/पाउच बनाने वाली मशीनों के निर्माताओं और निर्यातकों में से एक प्रमुख कंपनी है. इसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ममता एंटरप्राइजेज इंक के जरिए यूएसए और यूरोप, एशिया और दक्षिण अफ्रीका में एक बेहतर बिक्री नेटवर्क तैयार किया है, जिससे ग्लोबल लेवल पर इसकी स्थिति मजबूत हुई है.
कौन हैं Mamata Machinery के कस्टमर्स?
ममता मशीनरी द्वारा दाखिल RHP के अनुसार बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड, दास पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, यूफोरिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चिताले फूड्स, वी3 पॉलीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, ढालूमल पैकेजिंग इंडस्ट्रीज एलएलसी, लक्ष्मी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, गंगा जूट प्राइवेट लिमिटेड, वेस्टर्न इंडिया कैश्यू कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और एन.एन. प्रिंट एंड पैक प्राइवेट लिमिटेड, गिट्स फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, अमीरात नेशनल फैक्ट्री फॉर प्लास्टिक इंड एलएलसी, ध्वनि पॉलीप्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड, कामाक्षी सुएडपैक प्राइवेट लिमिटेड, बंसल इंडस्ट्रीज और हर्षे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसे कस्टमर्स हैं. कंपनी इन्हें पैकेजिंग सर्विस देती है.
यह भी पढ़ें: 370 करोड़ के घर में रहती हैं रेखा झुनझुनवाला, केवल इस काम के लिए अलग से खर्च किए 118 करोड़
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर्स?
महेंद्र पटेल ममता मशीनरी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं, जबकि चंद्रकांत पटेल ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, रुचिता पटेल इंडीपेंडेंट डायरेक्टर, नेहा नौलखा इंडीपेंडेंट डायरेक्टर, सुब्बा बंगेरा इंडीपेंडेंट डायरेक्टर और मुंजाल पटेल इंडीपेंडेंट डायरेक्टर हैं.
कितना है रेवेन्यू?
कंपनी की ओर से फाइल डीआरएचपी के अनुसार 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच ममता मशीनरी लिमिटेड के रेवेन्यू में 14.84% की वृद्धि हुई, वहीं टैक्स के बाद मुनाफा यानी PAT में 60.52% की वृद्धि दर्ज की गई.