Jaypee Infratech लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड

जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक चंपक दवे ने इस्तीफा दे दिया है. दवे पिछले 6 सालों से कंपनी से जुड़े हुए थे. उनकी जगह पर तीन सालों के लिए अभिजीत गोहिल को नया सीईओ बनाया गया है.

जेपी इंफ्राटेक के सीईओ का इस्तीफा Image Credit: money9

जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक चंपक दवे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से रिजाइन किया. कंपनी ने गुरुवार को इसके बारे में जानकारी दी. दवे पिछले 6 सालों से कंपनी से जुड़े हुए थे. उनकी जगह पर तीन सालों के लिए अभिजीत गोहिल को नया सीईओ बनाया गया है. कंपनी की ट्रेडिंग अभी सस्पेंड है और शेयर का भाव 1.27 रुपये है.

कंपनी का सितंबर तिमाही का नतीजा

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में 88.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कुल आय घटकर 222.86 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल 357.92 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने क्या कहा

जेपी इंफ्राटेक ने शेयर बाजार को सूचना देते हुए कहा कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और CEO के पद से आलोक दवे ने इस्तीफा सौंप दिया है. कंपनी ने इसके बाद 3 साल के लिए अभिजीत गोहिल को कंपनी का सीईओ बनाया है, जो कि 25  नवंबर 2024 से कार्यभार संभालेंगे. अभी कंपनी को मुंबई के एक सुरक्षा समूह के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसने दिवाला प्रक्रिया के जरिए जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को खरीदा था.

क्या करती है कंपनी

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड यानी (JIL) कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. इसका मुख्य कार्यालय नोएडा में है. भारतीय रियल एस्टेस्ट की इस कंपनी का गठन जेपी ग्रुप के मालिक जयप्रकाश गौड़ के बेटे ने किया था.