PMI: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हल्की गिरावट, सर्विस सेक्टर में सुधार

ग्रॉस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में 57.5 से मामूली रूप से घटकर 57.3 पर आ गया. यह फैक्ट्री बिजेनस के कारोबार की स्थिति को दर्शाता है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट. Image Credit: Freepik

नवंबर के महीने में देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली है. मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आउटपुट इंडेक्स अक्टूबर के 60.4 से गिरकर 60.2 पर आ गया. ग्रॉस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में 57.5 से मामूली रूप से घटकर 57.3 पर आ गया. यह फैक्ट्री बिजेनस के कारोबार की स्थिति को दर्शाता है. इसके बावजूद, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मांग और एक्सपोर्ट सेल की बढ़ोतरी के लिए अहम बना रहा.

हालांकि, सर्विस सेक्टर में सुधार देखने को मिला. सर्विस पीएमआई एक्टिविटी इंडेक्स अक्टूबर के 58.5 से बढ़कर नवंबर में 59.2 हो गया. दिसंबर 2005 में सर्वे की शुरुआत के बाद से सर्विस सेक्टर में रोजगार सबसे तेज दर से बढ़ा है, जोमैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से रोजगार सृजन से आगे निकल गया है.

मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस, दोनों सेक्टर ने नए ऑर्डर में बढ़ोतरी हासिल की है. इससे मजबूत घरेलू मांग और एशिया, यूरोप, अमेरिका में बढ़ते एक्सपोर्ट सेल का सपोर्ट मिला है.