Infosys, HDFC Bank और Wipro समेत कई बड़ी दिग्गज कंपनियां अगले हफ्ते जारी करेंगी Q4 नतीजे

इस हफ्ते Infosys, Wipro, IREDA, HDFC Bank, ICICI Bank और GM Breweries समेत कई दिग्गज कंपनियां अपने Q4FY25 के नतीजे घोषित करेंगी. जहां Infosys और Wipro की नजर टेक सेक्टर पर है, वहीं ICICI और HDFC ग्रुप की कंपनियां फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पेश करेंगी.

कंपनियों के Q4 नतीजे. Image Credit: @tv9

द इंडियन रिनेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) मंगलवार यानी 15 अप्रैल को अपनी चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करेगी. इस सार्वजनिक उपक्रम (PSU) ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में सालाना आधार पर 26.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 425.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (PAT) दर्ज किया था, जो पिछले साल इसी अवधि में 335.5 करोड़ रुपये था. तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 10 फीसदी बढ़कर Q2FY25 के 388 करोड़ रुपये से Q3FY25 में पहुंच गया. IREDA की कुल ऑपरेशनल इनकम Q3FY25 में 1,698.45 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी से अधिक की बढ़त है.

GM Breweries: शराब उत्पादक कंपनी GM ब्रेवरीज अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे मंगलवार यानी 15 अप्रैल को जारी करेगी. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 166 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 157 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4.3 फीसदी घटकर 22 करोड़ रुपये रहा. ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड इनटेंजिबल ऐसेट की कटौती से पहले की कमाई (EBITDA) 18 फीसदी बढ़कर 30 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 25.3 करोड़ रुपये थी. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 18 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 16 फीसदी था.

Infosys के शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी

Infosys: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे 17 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद शाम 4:14 बजे जारी करेगी. कंपनी ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,806 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, कंपनी की आय 7.5 फीसदी बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये रही. इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) के लिए अपनी इनकम ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 4.5 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया है.

16 अप्रैल को आएगा Wipro का नतीजा

Wipro: आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो अपने चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे बुधवार यानी 16 अप्रैल को घोषित करेगी. तीसरी तिमाही (Q3FY25) में कंपनी की आय $2,629.1 मिलियन रही, जो अनुमान के अनुसार रही. स्थिर मुद्रा (constant currency) में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त हुई, जबकि कंपनी का अनुमान 0 फीसदी से -2 फीसदी के बीच था. रुपये में देखा जाए तो कमाई 22,285 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही की तुलना में 0.4 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई) 4.5 फीसदी बढ़कर 3,899 करोड़ रुपये रहा, और EBIT मार्जिन 16.8 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया.

ये भी पढ़ें- जिस भारतीय कंपनी पर गिरी रूस की मिसाइल, 29 देशों में फैला है कारोबार- बनाती है ये खास दवाइयां

हालांकि, बड़े सौदों (large deal wins) में गिरावट देखी गई. यह Q2 की तुलना में 35 फीसदी घटकर $961 मिलियन रह गए. Q4 के लिए कंपनी ने $2,602 से $2,655 मिलियन के बीच राजस्व का अनुमान जताया है, जो स्थिर मुद्रा में -1 फीसदी से 1 फीसदी की संभावित वृद्धि को दर्शाता है. कुल मिलाकर, राजस्व उम्मीदों के मुताबिक रहा और मार्जिन में सुधार हुआ, लेकिन नए सौदों में तेज गिरावट आई है.

ICICI बैंक कब घोषित करेगी Q4

ICICI ग्रुप की तीन कंपनियां ICICI बैंक, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस इस हफ्ते अपनी चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करेंगी. दोनों इंश्योरेंस कंपनियां, ICICI लोम्बार्ड और ICICI प्रूडेंशियल, अपने Q4 के नतीजे मंगलवार, 15 अप्रैल को जारी करेंगी. वहीं, देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक, अपने नतीजे शनिवार, 19 अप्रैल को घोषित करेगा.

HDFC 19 अप्रैल को जारी करेगा नतीजा

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर HDFC बैंक अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे शनिवार, 19 अप्रैल को जारी करेगा. HDFC बैंक ने तीसरी तिमाही (Q3) में 30,653 करोड़ रुपये का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ था, और यह अनुमान के अनुसार था. शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये रहा, जो 16,548 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा अधिक था. कंपनी की एसेट क्वालिटी में मामूली गिरावट आई, और ग्रॉस एनपीए 1.36 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गया, जबकि नेट एनपीए 0.41 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी हो गया.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टो लॉबिंग का कमाल! अमेरिकी संसद में StableCoin को वैधता देने की होड़, ट्रंप परिवार की कंपनी को भी लाभ