दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस से आगे, एलन मस्क से हैं इतना पीछे
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग जेफ बेजोस से आगे निकल गए हैं. उनकी नेटवर्थ 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के पूर्व सीईओ और चेयरमैन जेफ बेजोस की 205.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति से आगे निकल गए.
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग जेफ बेजोस से आगे निकल गए हैं. उनकी नेटवर्थ 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. इसके साथ ही, मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के पूर्व सीईओ और चेयरमैन जेफ बेजोस की 205.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति से आगे निकल गए. इंडेक्स के अनुसार, फिलहाल मार्क जुकरबर्ग टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से लगभग 50 अरब डॉलर पीछे हैं.
मेटा के शेयरों में उछाल
कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित कंपनी में 13 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति इस वर्ष अब तक 78 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है और वेल्थ इंडेक्स में उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है. इस साल की शुरुआत से अब तक मेटा के शेयरों में लगभग 70 फीसदी का उछाल आया है. इसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ है. यह कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है,क्योंकि 2022 के अंत में मेटा ने 21,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसके पीछे मार्क जुकरबर्ग की कॉस्ट कटिंग स्कीम थी. निवेशकों को लगता है कि जुकरबर्ग की इस स्कीम की वजह ही कंपनी को फिर से उभरने में मदद मिली है.
साफ हो गए थे 100 अरब डॉलर
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्टॉक में उछाल से जुकरबर्ग नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर बढ़कर बेजोस से अधिक हो गई. जेफ बेजोस कुल संपत्ति अब 205.1 अरब डॉलर है. जुकरबर्ग का दूसरे स्थान पर कुछ वर्षों के उतार-चढ़ाव के बाद पहुंचे हैं. मेटावर्स में उनके शुरुआती भारी निवेश ने 2022 में उनकी कुल संपत्ति से 100 अरब डॉलर से अधिक का सफाया कर दिया था, जिससे मेटा की लॉन्गटर्म रणनीति पर संदेह पैदा हो गया था.
टेक दिग्गजों से निकले आगे
इस साल अब तक 78 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ जुकरबर्ग की संपत्ति मुख्य रूप से मेटा में उनकी 13 फीसदी हिस्सेदारी से आती है. उनकी तेजी से बढ़ती संपत्ति ने उन्हें ओरेकल के लैरी एलिसन और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर जैसे अन्य टेक दिग्गजों से भी आगे पहुंचा दिया है. टेस्ला के एलोन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज पहने हुए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 256.2 अरब डॉलर है.