साल के पहले दिन ही मारुति सुजुकी के निवेशक हुए गदगद, शेयर में आया बंपर उछाल

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,32,523 इकाई रही, जो दिसंबर 2023 में 1,06,492 इकाई थी, जिससे 24.44 प्रतिशत अधिक है.

कुल थोक बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. Image Credit: getty images

साल के पहले दिन ही मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को स्टॉक मार्केट में अच्छे संकेत मिले. इसके शेयरों में बुधवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर 2024 में कुल थोक बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि की सूचना दी है. बीएसई पर शेयर 3.26 प्रतिशत बढ़कर 11,221.20 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 3.69 प्रतिशत उछलकर 11,268 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर यह 3 प्रतिशत चढ़कर 11,185 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फर्मों में यह शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहा. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2024 में कुल थोक बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,78,248 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,551 इकाई थी. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,32,523 इकाई रही, जो दिसंबर 2023 में 1,06,492 इकाई थी, जिससे 24.44 प्रतिशत अधिक है.

घरेलू वाहनों की बढ़ी बिक्री

इसमें कहा गया है कि कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री दिसंबर 2024 में 1,30,117 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,04,778 इकाई थी, जो 24.18 प्रतिशत अधिक है. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले महीने 7,418 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,557 इकाई थी. इसी तरह, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री दिसंबर 2023 में 45,741 इकाई के मुकाबले बढ़कर 54,906 इकाई हो गई.

ये भी पढ़ें- Gold Price: साल के आखिरी दिन सोना हुआ सस्ता, चांदी भी धड़ाम

इन गाड़ियों की बिक्री में गिरावट

कंपनी ने कहा कि ब्रेज़ा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों ने दिसंबर 2024 में 55,651 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जो एक साल पहले इसी महीने में 45,957 इकाइयों से अधिक है. मध्यम आकार की सेडान सियाज़ की बिक्री दिसंबर 2023 में 489 इकाइयों की तुलना में कम होकर 464 इकाई रह गई. एमएसआई ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात एक साल पहले इसी महीने में 26,884 इकाइयों की तुलना में अधिक होकर 37,419 इकाई रहा.

ये भी पढ़ें- Flipkart Vs Amazon: ई-कॉमर्स की दुनिया में कौन है असली बादशाह