Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें- कितना कम हो गया गोल्ड का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, अभी ट्रंप के टैरिफ वॉर की आशंका के चलते सोने में सुरक्षित निवेश को बल मिल रहा है. इसकी वजह से कीमतों को भी सपोर्ट हासिल है. आज MCX पर सोना का भाव टूटा है. जान लीजिए आज का रेट.

आज क्या है सोने का भाव. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: बीते दिन सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. घरेलू बाजार से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक गोल्ड के भाव नरम हुए. कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच सोना का भाव टूटा है. इस साल सोने के भाव में बंपर तेजी देखने को मिली है और रेट अब 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार 28 फरवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव में गिरावट आई है. अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें 0.37 फीसदी गिरकर 84,879 रुपये पति 10 ग्राम पर हैं.

डिजिटल गोल्ड की कीमत

आप आसानी से डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिजिटल गोल्ड आज यानी शुक्रवार को 8,805.43 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर है. यानी 10 ग्राम सोना के लिए आपको 88,054.3 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, बीते दिन के मुकाबले सोने की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि गुरुवार को भाव 89,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. बता दें कि डिजिटल गोल्ड के रेट में न जीएसटी जुड़ा है.गोल्ड पर 3 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है.

घरेलू बाजार में सोना का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार दिल्ली में घरेलू सोने की कीमत 1,150 रुपये तक गिरकर 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. इससे पहले 25 फरवरी को 99.9% प्योरिटी वाला सोना 89,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. गिरावट वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण आई. 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 1,150 रुपये की गिरावट के साथ 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछले दिन यह 88,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी फ्यूचर कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 554 रुपये गिरकर 85,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर 23.10 डॉलर प्रति औंस या 0.79 फीसदीकी गिरावट के साथ 2,907.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके अलावा, स्पॉट गोल्ड 2,900 डॉलर के स्तर से नीचे 2,892.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

यह भी पढ़ें: टूट गई आखिरी दीवार! 20 साल में पहली बार FMCG शेयरों का इतना बुरा हाल… क्या तेल साबुन भी नहीं खरीद रहे लोग?

क्यों आई कीमतों गिरावट?

अबान्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद करेक्शन देखने को मिला है. लेकिन सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है, क्योंकि ट्रंप ने अपने हालिया भाषण में यूरोपीय संघ से आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है और कहा है कि मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ अब 4 मार्च से प्रभावी होंगे.