वायदा में भी गोल्ड धड़ाम, 75000 के नीचे आया रेट, जानें रिटेल का हाल

इंरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहीं. गुरुवार, 14 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सेचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली.

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार, 14 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सेचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. इंटरनेशनल लेवल पर बुलियन की कीमतों में आई गिरावट के चलते आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती ने भी गोल्ड के रेट को दबाव में ला दिया है. आज सुबह 9:05 बजे, एमसीएक्स पर सोने का भाव 609 रुपये या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

इंरनेशनल मार्केट में गोल्ड का रेट

इंरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहीं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉट गोल्ड 19 सितंबर के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 2,573.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 2,578.00 डॉलर पर आ गया. अमेरिकी डॉलर में तेजी और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की गति के बारे में अनिश्चितता ने गोल्ड की कीमतों पर दबाव डाला है.

ये भी पढ़ें- इस दिन से प्याज की कीमतों में शुरू हो सकती है गिरावट, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत

अमेरिकी डॉलर में तेजी

अमेरिकी डॉलर 1 साल के हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहा है, जिससे अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए ग्रीनबैक वैल्यू वाली वस्तुएं कम आकर्षक हो गई हैं. बुधवार को आए आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में उम्मीद के मुताबिक वृद्धि हुई है. हाल के महीनों में कम महंगाई दर की रफ्तार धीमी हुई है. इस वजह से फेड की ओर से ब्याज दरों में कम कटौती हो सकती है.

इंडियन बुलिनयन ज्वैलर्स रेट्स (IBJA Rates) के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमतें 75260 रुपये पर बंद हुईं.