शातिर है मेहुल चोकसी, रखा यूरोप का सबसे महंगा वकील, बेल्जियम के इस पॉश इलाके में कर रहा था मौज

पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने सोमवार को सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर गिरफ्तार किया.भारत सरकार ने प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन चोकसी ने अपनी सुरक्षा के लिए यूरोप के सबसे महंगे और प्रसिद्ध वकील पॉल बिकायर्ट को नियुक्त किया है.

चोकसी ने अपनी सुरक्षा के लिए यूरोप के सबसे महंगे और प्रसिद्ध वकील पॉल बिकायर्ट को नियुक्त किया है. Image Credit: Money 9

Mehul Choksi: पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने सोमवार को सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से उसकी प्रत्यर्पण की मांग की है. बेल्जियम सरकार ने कहा है कि एक बार न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उसे भारत के हवाले कर दिया जाएगा. हालांकि, भगोड़े मेहुल की वापसी इतनी आसान नहीं है क्योंकि उसने अपनी रक्षा के लिए यूरोप के सबसे महंगे वकील को हायर कर लिया है.

कौन है वकील?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चोकसी ने अपने केस के लिए जिस वकील को हायर किया है, उसमें पॉल बिकायर्ट का भी नाम है. वह यूरोप के सबसे प्रसिद्ध वकीलों में से एक हैं. इसके अलावा, वह यूरोप के सबसे महंगे वकीलों में भी गिने जाते हैं. पॉल कई मानवाधिकार और प्रत्यर्पण मामलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.उनके नाम पर बास्क आतंकी संगठन ETA के सदस्यों को स्पेन प्रत्यर्पण से बचाने का मामला भी है. इस केस के वजह से उनको यूरोप सहित पूरी दुनिया में फेमस कर दिया था. भारत में मेहुल का वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वह कैंसर से पीड़ित है और इसी आधार पर बेल्जियम के कोर्ट से उनके इलाज के लिए रहने के लिए अनुमति की मांग करेंगे.

किस इलाके में रह रहा था चोकसी?

बेल्जियम पुलिस ने मेहुल चोकसी को एंटवर्प (Antwerp) शहर से गिरफ्तार किया, जो बेल्जियम के सबसे महंगे शहरों में से एक है. वह शहर के सबसे पॉश इलाके इलेन्चे के वेटवाइननसट्राट के एक लग्जरी अपोर्टमेंट में रह रहा था. यहां औसतन एक 1 BHK फ्लैट का किराया €900–€1,200 प्रति माह है. इसके अलावा, यहां एक व्यक्ति का रहने का खर्च €1,500–€1,900 प्रति माह के बीच है. देश में फ्रॉड का आरोप का सामना कर रहे चौकसी विदेशों में पूरी शानो शौकत के साथ अपनी जिंदगी जी रहा था.

ये भी पढ़ें- भगोड़े मेहुल की 10 देशों में फैली है करोड़ों की प्रॉपर्टी- फ्लैट, ऑफिस से लेकर फैक्ट्री तक फैला है साम्राज्य

इस केस में अब तक ईडी को इस घोटाले में करीब 2,566 करोड़ रुपये की संपत्ति पीड़ितों को लौटाने के आदेश मिले हैं. साथ ही, एजेंसी ने लगभग 1,968 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनमें 105 अचल संपत्तियां और करीब 230 करोड़ रुपये के आभूषण व कीमती धातुएं शामिल हैं.