META में फिर शुरू होगा छंटनी का दौर, इन कर्मचारियों को नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ
ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के मौजूदा प्रदर्शन साइकिल में बहुत से कर्मचारियों का परफोर्मेंस खराब रहा है. इसलिए बेहतर परफोर्म नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि इस परफोर्मेंस साइकिल के अंत तक कर्मचारियों की छटनी दर 10 फीसदी तक भी पहुंच जाएगी.
मेटा बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसके लिए वह योजना बना रही है. अगर ऐसा होता है तो इस साल भी बड़ी संख्या में मेटा के कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक इस साल अपने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5 फीसदी की छंटनी कर देगी, ताकि उनकी जगह पर नए उर्जावान लोगों की भर्ती की जा सके.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने ज्ञापन में कहा कि मैंने प्रदर्शन प्रबंधन पर मानक बढ़ाने और कम प्रदर्शन करने वालों को तेजी से बाहर निकालने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम आम तौर पर उन लोगों को बाहर कर देते हैं जो एक साल के दौरान अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब हम एक साल के अंदर प्रदर्शन-आधारित कटौती करने जा रहे हैं.
इतनी फीसदी होगी छंटनी
ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के मौजूदा प्रदर्शन साइकिल में बहुत से कर्मचारियों का परफोर्मेंस खराब रहा है. इसलिए बेहतर परफोर्म नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि इस परफोर्मेंस साइकिल के अंत तक कर्मचारियों की छंटनी दर 10 फीसदी तक भी पहुंच जाएगी, जिसमें 2024 के लगभग 5 फीसदी गैर- परफॉर्मर छंटनी भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ीं मार्के जकरबर्ग की मुश्कीलें, META को समन भेजेगी संसदीय समिति; जानें पूरा मामला
जुकरबर्ग ने कहा कि इसका मतलब है कि हम अपने मौजूदा कर्मचारियों में से लगभग 5 फीसदी को बाहर करने का लक्ष्य बना रहे हैं, जो प्रदर्शन रेटिंग प्राप्त करने के लिए कंपनी के साथ काफी लंबे समय से हैं.
साल 2023 में निकाले थे कर्मचारी
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब मेटा ने कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. साल 2023 में मेटा ने 10,000 कर्मचारियों को नौकरियों से निकलाने की घोषणा की थी. तब उसने कहा था कि व्यय में कटौती करते हुए 5000 रिक्त पदों पर भी नियुक्ति नहीं की जाएगी. कंपनी ने कहा था कि वह अपनी टीम का आकार घटाएगी और अपने टेक्नोलॉजी ग्रुप में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी.
ये भी पढ़ें- Share Market
ब्रोकर नहीं, स्टॉक स्प्लिट के बाद अब सीधे डीमैट खाते में जाएंगे सिक्योरिटीज, SEBI ने रखा प्रस्ता