ये पड़ोसी देश भी करेंगे UPI का इस्तेमाल! लोकल करेंसी में ट्रेड पर जोर; BIMSTEC समिट में PM मोदी का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6वें BIMSTEC सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए 20 से अधिक नई पहल की ऐलान किया. इनमें डिजिटल पेमेंट के लिए भारत के UPI सिस्टम को BIMSTEC देशों से जोड़ना, ऊर्जा सहयोग को बढ़ाना, स्थानीय करेंसी में व्यापार की संभावनाओं को तलाशना और डिजास्टर व एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में नए संस्थान बनाना शामिल है.
BIMSTEC Summit Bangkok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित 6वें BIMSTEC बिजनेस समिट में हिस्सा लिया और 20 से ज्यादा नई पहल (Initiative) का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि BIMSTEC सिर्फ एक क्षेत्रीय संगठन नहीं, बल्कि समावेशी विकास और साझा सुरक्षा का एक मजबूत मॉडल है. मोदी ने कहा कि BIMSTEC देशों की एकता और सहयोग से यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ कई बड़े कदमों की भी ऐलान किया.
डिजिटल पेमेंट और लोकल करेंसी में ट्रेड
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के UPI सिस्टम को BIMSTEC देशों के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से जोड़ने का प्रस्ताव रखा. इससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, सदस्य देशों के बीच स्थानीय करेंसी में व्यापार की संभावनाओं पर रिसर्च करने की बात भी कही.
बढ़ेगा एनर्जी और सिक्योरिटी सहयोग
उन्होंने रीजनल इलेक्ट्रिक ग्रिड इंटरकनेक्शन को तेजी से पूरा करने का सुझाव दिया ताकि ऊर्जा सहयोग बढ़ सके. सुरक्षा के मोर्चे पर भारत जल्द ही BIMSTEC देशों के गृह मंत्रियों की पहली बैठक की मेजबानी करेगा. इसमें साइबर क्राइम, आतंकवाद और मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- पीयूष गोयल के स्टार्टअप बयान पर मचा बवाल, अशनीर ग्रोवर सहित जेप्टो सीईओ ने दिया जवाब
डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए नया सेंटर
भारत में BIMSTEC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना की जाएगी. यह सेंटर आपदा से पहले की तैयारी, राहत और पुनर्वास में सहयोग को मजबूत करेगा.
BIMSTEC चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रस्ताव
मोदी ने BIMSTEC चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना का प्रस्ताव दिया, जो व्यापारिक संबंधों को मजबूती देगा. हर साल BIMSTEC बिजनेस समिट का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही, भारत में एग्रीकल्चर के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा जहां रिसर्च, ट्रेनिंग और बेहतर कृषि तकनीकों का आदान-प्रदान होगा.