कल सजेगा Money9 फाइनेंशियल फ्रीडम समिट का मंच, जानें- कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

Money9 Financial Freedom Summit 2025: निवेश की प्लानिंग से लेकर म्यूचुअल फंड की स्ट्रैटजी पर भी दिग्गज अपनी बात रखेंगे. आप इस समिट को लाइव देख सकेंगे.

Money9 अपने फाइनेंशियल फ्रीडम समिट 2025. Image Credit: Money9

Money9 Financial Freedom Summit 2025: TV9 नेटवर्क का डिजिटल फाइनेंशियल चैनल Money9 अपने फाइनेंशियल फ्रीडम समिट 3.O अपने आगाज के लिए तैयार है. सपनों की नगरी कही जाने वाली मुंबई के सांताक्रूज के ताज होटल में 5 फरवरी को फाइनेंशियल फ्रीडम समिट का मंच सज रहा है. इस समिट में फाइनेशियल सेक्टर के दिग्गज शिरकत करेंगे और शेयर मार्केट की बदली चाल से लेकर आर्थिक ग्रोथ की सरकार की रणनीति पर मंथन करेंगे. निवेश की प्लानिंग से लेकर म्यूचुअल फंड की स्ट्रैटजी पर भी दिग्गज अपनी बात रखेंगे. आप इस समिट को लाइव देख सकेंगे.

मनी9 फाइनेंशियल फ्रीडम समिट लाइव यहां देखें

कब- कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव?

फाइनेंशियल फ्रीडम समिट 3.O का आगाज दोपहर तीन बजे से होगा. फ्रीडम समिट का तीसरा संस्करण को आप Money9 के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे और हर पल की अपडेट Money9live वेबसाइट पर भी मिलेगा. फाइनेंशियल फ्रीडम समिट 3.O को लाइव देखने को लिए आप इस लिंक https://www.youtube.com/live/DdlRFolG_tA पर क्लिक कर सकते है. इसके अलावा Money9 के सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर भी आप इस समिट से जुड़ी बड़ी बातों को देख और पढ़ सकेंगे.

मंच पर नजर आएंगे दिग्गज

Money9 के फाइनेंशियल फ्रीडम समिट का तीसरे संस्करण के मुख्‍य अतिथि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे. साथ ही भारत में बैंकिंग सेक्टर के सबसे धुरंधर नामों में गिने जाने वाले केकी मिस्त्री और NSE के MD और CEO आशीषकुमार चौहान भी इस सम्‍मेलन में शिरकत करेंगे. बाजार के सरताज विजय केडिया, Aditya Biral Sun Life AMC के MD और CEO A Balasubramanian और DSP Mutual Fund के MD और CEO Kalpen Parekh समिट के मंच पर नजर आएंगे.

मनी9 के बारे में

Money9 देश का प्रमुख पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट, बिजनेस न्यूज और एनालिसिस प्लेटफॉर्म है. Money9 पिछले 4 वर्षों से अपने दर्शकों और पाठकों को सेविंग्स, निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर सजग करने और देश-दुनिया की कारोबारी जगत से जुड़ी खबरें पहुंचा रहा है. पिछले 2 साल से Money9 की फाइनेंशियल फ्रीडम समिट में इंडस्ट्री से लेकर पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड और इक्विटी मार्केट्स तक के कई दिग्गजों ने शिरकत की है. इन दोनों समिट में देश की इकोनॉमी और अन्य वित्तीय मुद्दों पर हुई चर्चा को लाखों दर्शकों ने सराहा है.