यूरोप दौरे पर MP के CM मोहन यादव, इन्वेस्ट मध्य प्रदेश के लिए निवेशकों को किया आमंत्रित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों 6 दिन के यूरोप के दौरे पर हैं. यादव खासतौर पर हर दो वर्ष में होने वाले इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए यादव यूरोपीय निवेशकों को आमंत्रित करने वहां पहुंचे हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हुए बदलावों के बारे में बता निवेशकों को जागरूक कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2025 को “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” घोषित किया है. इसके तहत हर दो वर्ष में होने वाले “इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025” पर खास जोर दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम अगले वर्ष फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित होना है.
इस कार्यक्रम के जरिये सीएम मोहन यादव ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहते हैं, ताकि प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी आए. इस सिलसिले में फिलहाल यादव 6 दिन के यूरोप दौरे पर गए हैं. सबसे पहले वह ब्रिटेन पहुंचे हैं. इसके बाद यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के उद्योगपतियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.
देश के प्रमुख उद्योग केंद्रों के बाद अब विदेश पर नजर
इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश के अवसरों पर कई सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. पूरे राज्य में सफल क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों के साथ ही देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र मुंबई, कोयंबटूर, बेंगलुरु और कोलकाता में भी इस कार्यक्रम के बारे में निवेशकों और उद्योगपतियों को जागरूक किया गया. इसके बाद अब ब्रिटेन और जर्मनी के निवेशकों व उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में अपार संभावनाएं
सीएम यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन और जर्मनी के तमाम उद्योगपतियों और निवेशकों को प्रदेश की क्षमताओं और संभावनाओं के बारे में बताया है. खासतौर पर मध्य प्रदेश अक्षय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में मध्य प्रदेश की अपार संभावनाओं रखता है.
ब्रिटेन में इनसे मिले
मोहन यादव ने ब्रिटिश संसद के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों से मुलाकात की और किंग्स क्रॉस जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का दौरा किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश और ब्रिटेन के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा मध्य प्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के बारे में बैरोनेस वर्मा के साथ गहन चर्चा की.