मुकेश अंबानी दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर, वूमन बिलियनर्स में रोशनी नाडर टॉप 5 में शामिल

हाल ही में जारी हुई हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी विश्व के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, महिला अमीरों की सूची में रोशनी नाडर ने सीधे टॉप 5 में एंट्री ली है. जानते हैं हरून की रिपोर्ट और क्या बताया गया है?

मुकेश अंबानी Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

हरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी Hurun Global Rich List 2025 के मुताबिक देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में जगह नहीं बना पाए हैं. अंबानी की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं, दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में रोशनी नाडर की एंट्री के साथ पहली बार कोई भारतीय महिला शीर्ष पांच में शामिल हुई है.

भारत में बढ़ रही अमीरों की तादाद

हरून की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 वर्षों में भारत में अरबपतियों की संख्या में काफी उतार-चढ़ाव आया है, जो भारत के गतिशील आर्थिक माहौल को दर्शाता है. 2022 में कोविड महामारी के बाद की रिकवरी के कारण यह संख्या 249 तक पहुंच गई थी. हालांकि बाजार में करेक्शन और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण 2023 में अरबपतियों की संख्या घटकर 187 रह गई. वहीं, 2024 में यह बढ़कर 271 हो गई और फिलहाल 2025 में यह संख्या 284 पहुंच गई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है. यह संख्या बताती भारत की अर्थव्यवस्था और कंपनियों के वैल्युएशन मजबूत रिकवरी हुई है.

क्यों घटी मुकेश अंबानी की संपत्ति

मुकेश अंबानी के बाहर होने के बाद फिलहाल दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में कोई भी भारतीय नहीं है. फॉर्च्यून रियल टाइम बिलियनर्स लिस्ट के हिसाब से फिलहाल मुकेश अंबानी दुनिया में 17वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति में कमी के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ता कर्ज का स्तर है. इसके अलावा एनर्जी और रिटेल बिजनेस के प्रदर्शन में गिरावट भी बड़ी वजह है. हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं.

रोशनी नाडर ने बनाया रिकॉर्ड

HCL की रोशनी नाडर 3.5 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं. यह पहली बार है जब कोई भारतीय महिला वैश्विक शीर्ष 10 महिलाओं की सूची में शामिल हुई है. यह उपलब्धि उनके पिता शिव नाडर की तरफ से एचसीएल की अपनी 47% हिस्सेदारी उनके नाम स्थानांतरित करने की वजह से मिली है.

गौतम अडानी की संपत्ति में वृद्धि

गौतम अडानी और उनके परिवार की संपत्ति में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1 लाख करोड़ की वृद्धि हुई है. इस तरह वे देश में पिछले एक साल में भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति बनाने वाले शख्स बन गए हैं. अडानी ग्रुप ने बंदरगाहों, ऊर्जा उत्पादन, हवाई अड्डों, खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, मीडिया और सीमेंट जैसे विविध क्षेत्रों में विस्तार किया है, जिससे उनकी संपत्ति में यह वृद्धि देखी गई है.​

रैंकनामसंपत्ति (₹ लाख करोड़)वार्षिक परिवर्तन (%)कंपनी
1मुकेश अंबानी एवं परिवार8.6-13%रिलायंस इंडस्ट्रीज
2गौतम अडानी एवं परिवार8.413%अडानी ग्रुप
3रोशनी नाडर एवं परिवार3.5नईएचसीएल
4दिलीप सांघवी एवं परिवार2.521%सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज
5 ↑अजीम प्रेमजी एवं परिवार2.2पुनर्मूल्यांकनविप्रो
6 ↑कुमार मंगलम बिड़ला एवं परिवार228%आदित्य बिड़ला ग्रुप
6 ↓साइरस एस. पूनावाला एवं परिवार2-8%सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
8नीरज बजाज एवं परिवार1.612%बजाज ऑटो
9 ↓रवि जयपुरिया एवं परिवार1.47%आरजे कॉर्प
10राधाकिशन दमानी एवं परिवार1.4-11%एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट)
स्रोत : हरून रिसर्च

दिलीप सांघवी की संपत्ति में बढ़ोतरी

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी की संपत्ति 21% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़ हो गई है, जिससे वे भारत के चौथे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।.

दुनिया के शीर्ष धनकुबेर

हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में 82% की वृद्धि हुई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 420 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. ​