मुकेश अंबानी अब 10 रुपये में देंगे एनर्जी का डोज, कैंपा कोला के बाद लाए RasKik ग्‍लूको ड्रिंक

कैम्‍पा कोला के अधिग्रहण के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने RasKik Gluco Energy के नाम से एक ड्रिंक लॉन्‍च की है. जिसकी कीमत 10 रुपये है. तो क्‍या है इस ड्रिंक की खासियत और इसे पेश करने का क्‍या है मकसद आइए जानते हैं.

RasKik Gluco Energy drink Image Credit: gettyimages

RasKik Gluco Energy Drink: पॉपुलर ड्रिंक कैम्‍पा कोला के अधिग्रहण के बाद मुकेश अंबानी बेवरेजेस इंडस्‍ट्री में अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं. यही वजह है कि उनकी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) अब हाइड्रेशन प्रोडक्‍ट लेकर आई है. कंपनी ने सोमवार को रसकिक ग्लूको एनर्जी RasKik Gluco Energy के नाम से एक ड्रिंक लॉन्‍च की है. इसकी कीमत 10 रुपये है. कंपनी ने ड्रिंक के लिए टैगलाइन- ग्लूकोज का रिचार्ज दिया है. कंपनी इसके जरिए रिहाइड्रेशन कैटेगरी में कदम रखा है. RCPL का मकसद देश में किफायती और हाइड्रेशन प्रोडक्‍टों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक बेहतर ड्रिंक उपलब्‍ध कराना है.

क्‍या है ड्रिंक की खासियत?

इस ड्रिंक में इलेक्ट्रोलाइट्स, ग्लूकोज और असली नींबू का रस मिलाया गया है. यह हाइड्रेशन और एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जो किफायती होने के साथ पीने वालाें को रिफ्रेशिंग एहसास देगा. यह प्रोडक्‍ट शुरुआत में सिंगल-सर्व पैक में उपलब्ध होगा, बाद में इसे 750 मिली की पैकेजिंग में भी पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delta Autocorp IPO का GMP पहुंचा 110 रुपये, मुनाफे का दे रहा संकेत, आज से दांव लगाने का मौका

किन टेस्‍ट में होगा उपलब्‍ध?

वर्तमान RasKik Gluco Energy ड्रिंक आम, सेब, मिश्रित फल, नारियल पानी और नींबू पानी के टेस्‍ट में उपलब्‍ध होगा. यह ड्रिंक क्षेत्रीय भारतीय स्वाद से प्रेरित है. बाद में कंपनी अपने प्रोडक्‍ट का और विस्‍तार कर सकती है. RCPL के अनुसार, यह ड्रिंक उन लोगों के लिए है जिन्हें शारीरिक गतिविधियों, हाई टेम्‍परेचर या लंबे कार्यदिवसों के दौरान ऊर्जा और हाइड्रेशन की जरूरत होती है. प्रोडक्‍ट में सोडियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स हैं, जो पसीने के माध्यम से खोए हुए मिनरल्‍स की भरपाई करते हैं. साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते हैं. इसमें ऊर्जा बढ़ाने के लिए ग्लूकोज और स्वाद के लिए नींबू का रस भी मिलाया गया है.