डोनाल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन इवेंट में अंबानी दंपत्ति की एंट्री, भारत के लिए क्या है मायने?

वॉशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित एक खास प्री-इनॉगरेशन इवेंट में कई वैश्विक हस्तियों ने शिरकत की. इस आयोजन में भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा.

नीता अंबानी,डोनाल्ड ट्रंप और मुकेश अंबानी Image Credit: Money9 Live

अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति पाने से महज एक दिन दूर है. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, इससे पहले ट्रंप के सम्मान में वॉशिंगटन डीसी में एक भव्य प्री-इनॉगरेशन समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में
भारत के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने शिरकत की. प्री-इनॉगरेशन सेरेमनी ग्लोबल मार्केट, राजनीति और कूटनीति क्षेत्र से जुड़े बड़े चेहरे देखे गएं.

वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में अंबानी दंपत्ति की मौजूदगी भारतीय उद्योग जगत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का संकेत है. मुकेश अंबानी ने भारत की एनर्जी और डिजिटल क्रांति सेक्टर में बड़ा बदलाव लाया है. मुकेश अंबानी ने तमाम सेक्टर में अपनी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से विश्वभर में पहचान बनाई है. वहीं, नीता अंबानी शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: TikTok Ban In US: कौन है टिकटॉक का मालिक जो नहीं झुका ट्रंप के सामने, 6 साल में कैसे बंद हुई कंपनी की दुकान

भारत-अमेरिका संबंधों की नई दिशा

हालांकि, अंबानी दंपत्ति की इस कार्यक्रम में भागीदारी के विशेष विवरण साझा नहीं किए गए, लेकिन ऐसे आयोजन आर्थिक सहयोग और वैश्विक साझेदारियों पर संवाद का मौका मुहैया करते हैं. नई अमेरिकी सरकार के साथ भारत-अमेरिका संबंधों के एक नए अध्याय की शुरुआत होने की उम्मीद है.

Latest Stories

ड्राइवर-गार्ड को कंपनी का मालिक बना किया 1400 करोड़ का घोटाला, ED की रेड में करोड़ों की प्रॉपर्टी अटैच

8th Pay Commission: वेतन आयोग और वेज बोर्ड में क्या होता है अंतर, जानें कौन तय करता है ’90 घंटे काम’ का फार्मूला

विदेशों में पांव फैला रहे भारतीय निवेशक, होटल और मैन्युफैक्चरिंग सहित इन सेक्टर में किया जमकर निवेश

TikTok Ban In US: कौन है टिकटॉक का मालिक जो नहीं झुका ट्रंप के सामने, 6 साल में कैसे बंद हुई कंपनी की दुकान

8th Pay Commission: केंद्र की तरह राज्य कर्मचारी नहीं होते हैं लकी, 5-6 साल बाद बढ़ती है सैलरी, इनका इंतजार सबसे लंबा

मुकेश अंबानी लाएंगे भारत की पहली Crypto करेंसी! Jiocoin की चल रही है टेस्टिंग, जानें पूरा मामला