अंबानी के Jio से निपटने को एक हो गए मस्क और सुनील मित्तल, भारत में Airtel लेकर आएगी Starlink

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के मामले में मुकेश अंबानी की जियो से निपटने के लिए सुनील मित्तल की एयरटेल ने एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ गठजोड़ किया है. एयरटेल पहले से ही वन वेब सैटेलाइट ब्रॉडबैंड पर काम कर रही है. वहीं, जियो ने इसके लिए एसईएस के साथ गठजोड़ किया है. ऐसे में मस्क और मित्तल का साथ आना एक निर्णायक बदलाव है.

सैटेलाइट इंटरनेट के लिए एयरटेल स्टारलिंक का गठजोड़ Image Credit: money9live

Airtel Partners With Starlink: भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने देशभर में अपने ग्राहकों तक Starlink की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने के लिए स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का भारत की किसी भी कंपनी के साथ यह अपनी तरह का पहला समझौता है. दोनों कंपनियों का हाथ मिलाना भारत में मुकेश अंबानी के Jio के लिए एक बड़ी चुनौती बनेगा.

इस समझौते को लेकर एयरटेल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि साझेदारी का मकसद एयरटेल की व्यापक बाजार उपस्थिति और स्पेसएक्स की एडवांस्ड सैटेलाइट ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. इससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा.

क्या है समझौता

इस समझौते के तहत जब तक स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं की अनुमति नहीं मिलती है. स्टारलिंक एयरटेल के मौजूदा ढांचे के जरिये इंटरनेट सेवा देंगी. एयरटेल का कहना है कि यह साझेदारी खासकर ऐसी जगहों पर हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगी, जहां पारंपरिक इंटरनेट बुनियादी ढांचा सीमित है या उपलब्ध ही नहीं है. एयरटेल ने कहा कि स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवाओं को एयरटेल के नेटवर्क से जोड़कर भरोसेमंद और हाई स्पीड इंटरनेट देने की क्षमता मिलेगी.

ग्राहकों को क्या फायदा और कैसे काम करता है स्टारलिंक

समझौते से ग्रामीण, पहाड़ी और दुर्गम स्थानों पर जहां एयरटेल के ग्राहकों को कम कनेक्टिविटी का सामना करना पड़ता है. वहां के उपभोक्ताओं को इंटरनेट सर्विसेज आसानी से मिल सकेंगी. असल में मस्क की स्टारलिंक, सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस देती है. ऐसे में एयरटेल कस्टमर सुदूर और दुर्गम क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट सर्विस प्राप्त कर सकेंगे.

क्या बोले कंपनी के अधिकारी

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, “भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक अहम मील का पत्थर है और अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह साझेदारी भारत के डिजिटल परिवर्तन लक्ष्यों के मुताबिक है, जिसका मकसद निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराना है. इस सहयोग से व्यवसायों, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नए अवसर खुलने की उम्मीद है.