एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के सीईओ और एमडी पद से दिया इस्तीफा, ये रही वजह

एन. श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है.अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स 32.7 फीसदी यानी 10,13,91,231 इक्विटी शेयर हासिल कर लिए हैं. एन. श्रीनिवासन का क्रिकेट से भी नाता रहा है. वो जून 2014 से नवंबर 2015 तक आईसीसी के चेयरमैन के पद पर रहे.

एन. श्रीनिवासन Image Credit: Kunal Patil/HT via Getty Images

इंडिया सीमेंट्स ने बुधवार को कहा कि एन. श्रीनिवासन ने सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. मंगलवार देर शाम रेगुलेटरी फाइलिंग में इंडिया सीमेंट्स ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने 32.7 फीसदी यानी 10,13,91,231 इक्विटी शेयर हासिल कर लिए हैं.

अब अल्ट्राटेक सीमेंट के पास कंपनी में 17,19,55,887 इक्विटी शेयर हो गए हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 55.5 फीसदी प्रतिनिधित्व करते हैं. कंपनी 24 दिसंबर 2024 से अल्ट्राटेक की सहायक कंपनी बन गई है.

बिड़ला ने किया सौदा

इस साल जुलाई में भारत की सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल निर्माता कंपनी बिड़ला ने इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और एमडी एन. श्रीनिवासन और उनके परिवार के साथ उनके सीमेंट कारोबार को 3,954 करोड़ रुपये में हासिल करने के लिए एक डील की. 6 दिसंबर 2024 को अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी को अधिग्रहण के लिए सीसीआई से नोटिस प्राप्त हुआ है.

यह भी पढें: Health Insurance: सस्ते प्रीमियम का लालच है बेकार, खरीदने से पहले चेक करें क्लेम सेटलमेंट रेशियो

क्रिकेट से रहा है पुराना नाता

एन. श्रीनिवासन का व्यापार के अलावा क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा है. वह बीसीसीआई के अध्यक्ष और आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं. एन. श्रीनिवासन जून 2014 से नवंबर 2015 तक आईसीसी के चेयरमैन के पद पर रहे. साथ ही, वह 2011 से 2013 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे. उनकी नेतृत्व वाली इंडिया सीमेंट्स आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है. 2008 में उन्होंने 15 लाख डॉलर में उस समय के भारत के सितारे महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा था.

उस समय धोनी ने अपने नेतृत्व में भारत को टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाया था. अभी धोनी फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.