धमकी, पैसा या कोई और वजह, जाने क्यों बंद हो गई Hindenburg, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने काम की व्यस्तता और तनाव के चलते कंपनी बंद करने का फैसला लिया है. एंडरसन ने बताया कि उनके फैसले का कोई खास कारण नहीं है. उन्होंने बताया कि वह अपनी जांच की प्रक्रिया को सार्वजनिक करेंगे ताकि लोग इससे सीख सकें.

हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नैथन एंडरसन ने कंपनी बंद करने का फैसला लिया है. Image Credit:

Hindenburg Research : हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने ऐलान किया है कि वह अपनी कंपनी बंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काम की गहन प्रकृति के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी बाकी परियोजनाएं पूरी करने के बाद फर्म बंद कर देंगे. अडानी समूह और अमेरिका की निकोला के खिलाफ कंपनी की रिपोर्टों ने इसे दुनिया भर में चर्चित किया था.

क्यों बंद हो रही है?

एंडरसन ने अपने एक्स पर एक लेटर जारी करते हुए बताया कि उनके फैसले का कोई खास कारण नहीं है – न कोई खतरा, और न ही स्वास्थ्य समस्या. उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला उन्होंने पहले ही कर लिया था. एंडरसन ने कहा कि वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और अपनी टीम के लिए नए अवसर खोजने में मदद करेंगे.

सार्वजनिक करेंगे रिपोर्ट

एंडरसन ने बताया कि वह अपनी जांच की प्रक्रिया को सार्वजनिक करेंगे ताकि लोग इससे सीख सकें. हिंडनबर्ग रिसर्च ने उन कंपनियों के खिलाफ शॉर्ट-सेलिंग की जो वे मानते थे कि धोखाधड़ी कर रही हैं. शॉर्ट-सेलिंग में स्टॉक उधार लेकर बेचा जाता है, यह उम्मीद करते हुए कि उसकी कीमत गिर जाएगी. अगर कीमत बढ़ती है, तो नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप को झटका देने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हो रही बंद, फाउंडर ने किया बड़ा ऐलान

हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है?

हिंडनबर्ग रिसर्च एक ऐसी कंपनी है जो वित्तीय जांच में एक्स्पर्टीज रखती है. यह कंपनी कॉरपोरेट्स में गड़बड़ियों, अनैतिक काम और छिपे हुए वित्तीय मुद्दों को उजागर करने पर फोकस करती है. हिंडनबर्ग की खासियत इसका शॉर्ट-सेलिंग का तरीका है, जिसमें कंपनी ऐसे शेयरों पर दांव लगाती है जिनकी कीमत गिरने की संभावना होती है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स अक्सर इन गिरावटों को बढ़ावा देती हैं, जिससे कंपनी और उससे जुड़े निवेशकों को फायदा होता है.

ड्राइवर से हिंडनबर्ग के फाउंडर तक का सफर

एंडरसन यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट से इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री प्राप्त करने के बाद, मार्च 2004 से जनवरी 2005 तक उन्होंने इजराइल में एंबुलेंस ड्राइवर के रूप में काम किया. उनके पास दो वित्तीय प्रमाणपत्र, चार्टर्ड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट (CAIA) और चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) भी हैं. उन्होंने अपने वित्तीय करियर की शुरुआत फैक्टसेट रिसर्च सिस्टम्स इंक में की. एंडरसन ने शुरुआत में हेज फंड्स के लिए एक ब्रोकरेज फर्म की स्थापना की, जो वित्त जांच सेवाएं और धोखाधड़ी रिपोर्ट की जांच करती थी. इसके बाद 2017 में एंडरसन ने हिंडनबर्ग की स्थापना की थी.