बदल गई नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख, जानें अब कब होगा इसका Inauguration

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे 16,700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. अब इसका उद्घाटन जून 2025 में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी. अडानी-सीडको ज्वाइंट वेंचर द्वारा विकसित इस एयरपोर्ट में दो रनवे, चार टर्मिनल होंगे. यह सालाना 90 मिलियन यात्रियों की क्षमता संभाल सकेगा.

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कब होगा उद्घाटन. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के तारीख में बदला किया गया है. अब इस एयरपोर्ट का उद्घाटन जूम महीने में किया जाएगा. खुद अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होने कहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अब जून होगा. हालांकि, पहले इसका उद्घाटन 17 अप्रैल को किया जाना था.

पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दूसरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा. इसे एनएमआईएएल नाम की विशेष कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और महाराष्ट्र सरकार की सिडको (CIDCO) के बीच 74:26 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट ने 400 करोड़ रुपये दिया टैक्स, दस गुना बढ़ी तीर्थ यात्रियों की संख्या

2018 में पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. यह एयरपोर्ट 16,700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य भीड़भाड़ से जूझ रहे मुंबई एयरपोर्ट का दबाव कम करना है. साथ ही देश में तेजी से बढ़ रही हवाई यात्रा की मांग को पूरा करना है.

अडानी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

वहीं, गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है भारत के aviation भविष्य की झलक’. उन्होंने पोस्ट में कहा है कि मैंने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट का दौरा किया. यह एक वर्ल्ड-क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है. अब यह आने वाले जून महीने में उद्घाटन के लिए तैयार. यह कनेक्टिविटी और विकास को नई परिभाषा देगा. भारत के लिए सच में एक अनमोल उपहार है. गौतम अडानी ने पोस्ट में आगे कहा कि अडानी एयरपोर्ट्स टीम और उनके साझेदारों को इस विजन को हकीकत बनाने के लिए बधाई.

90 मिलियन यात्री कर सकेंगे सफर

पिछले साल दिसंबर के अंत में, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने मीडिया से कहा था कि हमारा लक्ष्य 17 अप्रैल तक एयरपोर्ट का कमर्शियल उद्घाटन करना है. जालान ने 29 दिसंबर 2024 को निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर पहले नागरिक यात्री विमान की सफल लैंडिंग के बाद कहा था कि घरेलू उड़ानें मई के दूसरे आधे हिस्से से शुरू होंगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जुलाई के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दो रनवे और चार टर्मिनल होंगे. परियोजना के सभी पांच चरण पूरे होने के बाद, यह प्रति वर्ष 90 मिलियन यात्रियों की क्षमता संभाल सकेगा.

ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart पर बिक रहे नकली प्रोडक्ट! BIS ने मारा छापा, जब्त हुए हजारों सामान