अब अनिल अंबानी ने इस शख्स पर लगाया दांव, 21 साल से साये की तरह रहा खड़ा, करते हैं खास काम

नीरज पारख को रिलायंस पावर लिमिटेड का सीईओ नियुक्‍त किया गया है. अनिल अंबानी ने उन पर भरोसा दिखाया है. नीरज कंपनी से ऐसे समय से जुड़े हैं जब वो मुश्किल दौर से गुजर रही थी. उन्‍होंने कई अहम प्रोजेक्‍टों में अहम भूमिका निभाई थी.

Neeraj Parakh Image Credit: freepik

Neeraj Parakh ceo of Reliance Power: नए साल की शुरुआत के साथ ही अनिल अंबानी के दिन फिरने लगे हैं. वो एक के बाद एक अहम फैसले ले रहे हैं. अब उन्‍होंने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए नीरज पारख पर अपना दांव लगाया है. 21 साल से साये की तरह खड़े इस शख्‍स पर अनिल अंबानी ने भरोसा जताया है. लिहाजा उन्‍हें रिलायंस पावर लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO नियुक्‍त किया गया है. यह जानकारी खुद कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी. कंपनी ने बताया कि यह नियुक्ति 20 जनवरी से प्रभावी है और यह तीन साल के लिए होगी. तो कौन है नीरज पारख और कैसे उनकी कंपनी में हुई एंट्री हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

बुरे दौर में नहीं छोड़ा साथ

नीरज का इंडस्‍ट्री में काम करने का अनुभव करीब 29 साल का है. जिसमें रिलायंस के साथ वे 21 साल से ज्‍यादा समय से जुड़े हुए हैं. वह रिलायंस का हिस्‍सा उस वक्‍त से हैं जब कंपनी बुरे दौर से गुजर रही थी. कर्ज में डूबे होने और कंपनी की छवि खराब होने के बावजूद नीरज ने अनिल अंबानी का साथ नहीं छोड़ा और मुश्किल हालात में भी उनका साथ दिया. वे शुरू से ही कंपनी के प्रमुख प्रोजेक्‍टों का हिस्‍सा रहे हैं. एंजल वन के अनुसार रिलायंस ग्रुप के 50 हजार करोड़ से बड़े प्रोजेक्‍टों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने यमुनानगर, हिसार, रोसा, सासन, बुटीबोरी, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन सहित बड़े पैमाने के प्रोजेक्‍टों पर भी काम किया है. इसके अलावा उन्‍होंने सौर ऊर्जा परियोजनाओं जैसे सोलर पीवी और सोलर सीएसपी में भी अपनी सेवाएं दी हैं. बता दें इन प्रोजेक्‍टों के जरिए 10 गीगावाट बिजली का उत्पादन किया गया था, जिस पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

21 साल पहले कंपनी में ली थी एंट्री

नीरज पारख ने लगभग 21 साल पहले यानी जून 2004 में अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप में एंट्री ली थी. उन्होंने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के केंद्रीय तकनीकी सेवा विभाग में अतिरिक्त प्रबंधक के रूप में काम शुरू किया था. समय के साथ उन्होंने योजना, परियोजना निगरानी, तकनीकी सेवाओं, और प्रोजेक्‍ट इंप्‍लीमेंटेशन से लेकर रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा में ऑपरेशन और रखरखाव में अहम भूमिकाएं निभाईं. बाद में, वे केंद्रीय खरीद समूह और इंडायरेक्‍ट टैक्‍सेशन में चले गए, जिससे उन्हें तकनीक, वाणिज्यिक संचालन और टैक्‍सेशन से जुड़े अनुभव हुए.

यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers और Tanishq में कौन बड़ा, जानें किसकी कमाई और स्टोर ज्यादा

फिर अनिल अंबानी के लिए लाएंगे अच्‍छे दिन!

अनिल अंबानी के कर्ज चुकाने के बाद से उनकी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. इससे उनकी प्रमुख कंपनियों के मार्केट कैप पर भी असर पड़ा है. माना जा रहा है कि नीरज पारख को कंपनी में अहम जिम्‍मेदारी सौंपने से रिलायंस कंपनी के दिन बदलने वाले हैं. बता दें वर्तमान में रिलायंस पावर का मार्केट कैप 16,132 करोड़ रुपये है, जबकि एक साल पहले 6 जनवरी 2024 को इसका मार्केट कैप करीब 12,051 रुपये था. इसी तरह रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का अभी मार्केट कैप 10,923 करोड़ रुपये है, एक साल पहले जनवरी 2024 तक इसका मार्केट कैप 9,104 करोड़ था. रिलायंस होम फाइनेंस की बात करें तो इसका अभी का मार्केट कैप 166 करोड़ रुपये है, जबकि जनवरी 2024 में इसका मार्केट कैप लगभग 200 करोड़ था.

कितने पढ़े-लिखे हैं नीरज पारेख?

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो नीरज ने 1993 में नागपुर के YCCE से प्रोडक्‍शन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. वहीं 1996 में मुंबई के वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया.