कॉफी, चॉकलेट और मैगी हो सकती है महंगी; महंगाई की मार से बचने के लिए कंपनी उठाएगी ये कदम
अगर आप भी नेस्ले इंडिया के प्रोडक्ट्स के नियमित खरीदार हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेने की बात कही है, जिससे आपके किचन का बजट प्रभावित हो सकता है. जानिए पूरी डिटेल.
Nestle Product Price Hike: महंगाई की लगातार बढ़ती मार से अब खाने-पीने की चीजें भी अछूती नहीं रह गई हैं. नेस्ले इंडिया ने संकेत दिया है कि वह कॉफी, कोको और खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी केवल आवश्यक परिस्थितियों में की जाएगी ताकि बिक्री पर ज्यादा असर न पड़े.
नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने सोमवार को मुंबई में एक उद्योग सम्मेलन के दौरान कहा, “जहां भी कीमतें बढ़ाना जरूरी होगा हम कुछ प्राइसिंग एक्शन लेंगे.” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कीमतों में बढ़ोतरी एकमात्र समाधान नहीं है क्योंकि इससे उत्पादों की मांग और बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
बढ़ती महंगाई से कंपनियों पर दबाव
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की कई कंपनियों के मुनाफे पर दबाव देखा गया. इसका कारण दोहरी चुनौती रही. एक तरफ महंगाई के कारण उपभोक्ताओं की खरीदारी में कमी आई, वहीं दूसरी ओर कच्चे माल की लागत बढ़ गई.
हाल ही में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026 में व्यक्तिगत आयकर दरों में कटौती की घोषणा की है जिससे लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और उपभोग बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन फिलहाल, उपभोक्ता खर्च में कमी से FMCG कंपनियां दबाव महसूस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका! सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, इन लोगों को मिलेगा पहला फायदा
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता दबदबा
बड़े शहरों में स्विगी इंस्टामार्ट, जोमैटो ब्लिंकिट और ज़ेप्टो जैसे हाइपरफास्ट डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इनकी वजह से पारंपरिक बिक्री चैनलों की बाजार हिस्सेदारी प्रभावित हुई है. हालांकि, नारायणन का मानना है कि इन कंपनियों की लॉन्गटर्म सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे भविष्य में लाभदायक बिजनेस मॉडल स्थापित कर पाती हैं या नहीं क्योंकि फिलहाल ये प्लेटफॉर्म घाटे में चल रहे हैं.
पिछले महीने नेस्ले इंडिया ने उम्मीद से कमजोर तिमाही मुनाफे की रिपोर्ट दी थी. कंपनी के मुताबिक, बड़े शहरों में उपभोक्ता खर्च में गिरावट और महंगे उत्पादों की वजह से उसकी बिक्री प्रभावित हुई.