नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, एडवांस टैक्स 21 फीसदी ज्यादा जमा
बुधवार को CBDT ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक हुए नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डाटा जारी किया है. बजट में रखे गए फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य के लिहाज से नेट कलेक्शन में वृद्धि सरकार के लिए राहत की खबर है. खासतौर पर एडवासं टैक्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के स्वायत्त निकाय Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने बुधवार को इस साल अब तक के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डाटा जारी किया. यह डाटा मोटे तौर पर नेट डायरेक्ट टैक्स और एडवांस टैक्स के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत के संकेत देता है.
बुधवार को जारी डाटा के मुताबिक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर नेट कलेक्शन में 16.45 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 17 दिसंबर तक कुल 2025 में सरकारी खजाने में 15.82 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
CBDT की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक नेट कलेक्शन में यह इजाफा असल में एडवांस टैक्स कलेक्शन में तेजी की वजह से आया है. सरकारी आंकड़ों के सालाना आधार पर मौजूदा वित्त वर्ष में 17 दिसंबर तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 21 फीसदी बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस कलेक्शन में 7.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कॉरपोरेट टैक्स और 7.97 लाख करोड़ रुपये का गैर-कॉरपोरेट टैक्स शामिल है.
इसके अलावा सीबीडीटी के डाटा में बताया गया है कि 1 अप्रैल से 17 दिसंबर 2024 के दौरान सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) के तौर पर सरकारी खजाने को 40,114 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. वहीं, ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यह इस साल 1 अप्रैल से 17 दिसंबर 2024 के दौरान 19.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. यह 2023 की समान अवधि की तुलना में यह 20.32 फीसदी ज्यादा है.
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट टैक्स, पर्सनल इनकम टैक्स और एसटीटी शामिल हैं. इस ग्रॉस कलेक्शन में से कुल 3.39 लाख करोड़ रुपये रिफंड के तौर पर जारी किए गए हैं. रिफंड के लिहाज से देखें, तो इसमें सालाना आधार पर 42.49 फीसदी की वृद्धि हुई है.
पिछले वित्त वर्ष में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13,59,067 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स का नेट कलेक्शन 6,83,975 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा कुल 2,37,865 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें : विजय केडिया के पोर्टफोलिया में शामिल हैं ये Stocks, दिखा सकते हैं Multibagger वाला दम?