Ola IPO आने के बाद ताबड़तोड़ बढ़ी भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ, चार साल में डबल हो गई संपत्ति

Ola Scooty को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वाले कुणाल कामरा पर ओला के फाउंडर भाविश अग्रवार भड़क गए. यहां आपको बताएंगे कि भाविश की संपत्ति कितनी है...

Ola IPO आने के बाद ताबड़तोड़ बढ़ी भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ, चार साल में डबल हो गई संपत्ति Image Credit: Photo: PTI/olaelectric

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला स्कूटी पर सवाल सोशल मीडिया पर उठाए तो Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल उन पर भड़क गए. यहां हम आपको बताएंगे कि सुर्खियों में आए भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ बोले तो कमाई कितनी है? क्या टॉप अरबपतियों की लिस्ट में इनका नाम है?

तीन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनाने और इनमें से एक ओला को पब्लिक करने के बाद ही भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ आसमान छूने लगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के आने बाद भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ 2.7 अरब डॉलर यानी 22,500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हो गई है.

38 साल की उम्र में, भाविश दुनिया के टॉप 500 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में ऐसे केवल 7 ही लोग हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है.

वहीं भाविश भारत के के सबसे अमीर स्टार्टअप फाउंडर में से एक हैं. इसी के साथ वे भारत के सबसे बड़े युवा अरबतपित. हालांकि भारत के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है. इसके बाद पेटीएम के विजय शेखर शर्मा का नाम आता है जिनकी 2.5 अरब डॉलर की नेट वर्थ है और इनके बाद नाम आता है फिन टेक कंपनी जेरोधा के मालिक नितिन कामथ का जिनकी संपत्ति 2.4 अरब डॉलर है.

100% से ज्यादा बढ़ी नेटवर्थ

एक अनुमान के मुताबिक साल भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ में पिछले 4 सालों में 100 फीसदी से भी ज्यादा की ग्रोथ हो चुकी है. साल 2020 में भाविश की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर की थी जो 2021 में बढ़कर 1.5 अरब डॉलर की हुई, फिर 2022 में दो अरब डॉलर को पार कर गई.

बता दें कि,भाविश ने साल 2010 में ओला की शुरुआत की थी जो उबर कैब्ज को टक्कर देने के लिए उतारी गई थी. ओला की वैल्यू अब 7.3 अरब डॉलर की हो चुकी है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक शुरुआत 2017 में हो गई थी जो अब 5 अरब डॉलर की कंपनी बन चुकी है. इसके अलावा 2024 की शुरुआत में शुरू किया गया AI स्टार्टअप कृत्रम (Krutrim) महज दो महीने में 2 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है.

भाविश अग्रावल की तरक्की के पीछे ओला का विस्तार करना है, अच्छी फंडिंग मिल जाना और ओला इलेक्ट्रिक में शानदार ग्रोथ दर्ज करना है.