10 साल में भारतीय अरबपतियों ने जमकर कमाया पैसा, ट्रिपल हुई नेट वर्थ, जानिए वजह
भारत के अरबपतियों की संपत्ति 10 सालों में तीन गुना बढ़कर 905.6 बिलियन डॉलर हो गई है, जो ग्लोबल लेवल पर तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जिन अरबपतियों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, उनमें सबसे अधिक परिवार के स्वामित्व वाले बिजेनेस हैं.
भारत में अरबपतियों की संख्या और उनकी संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. UBS की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वेल्थ क्रिएशन का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 तक भारत के अरबपतियों की कुल संपत्ति पिछले 10 साल में तीन गुना बढ़कर 905.6 बिलियन डॉलर हो गई है. इस तरह संपत्ति के मामले में अब भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है.
वहीं साल 2023 में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 637.1 बिलियन डॉलर थी, लेकिन एक साल में ही यह 268.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 905.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई. इस बढ़ोतरी ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से वेल्थ क्रिएशन वाले देशों की सूची में शामिल कर दिया है.
अरबपतियों की संख्या बढ़ी
पिछले 10 सालों में भारत में अरबपतियों की संख्या 123% बढ़कर 185 हो गई है. इन अरबपतियों में फार्मास्यूटिकल्स, एडटेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों से जुड़े कारोबारी प्रमुख हैं. यह दिखाता है कि भारत का नया उद्योग और स्टार्टअप इकोसिस्टम भी इस बढ़ोतरी में बड़ी भूमिका निभा रहा है. भारत में अरबपतियों की संख्या और संपत्ति का बढ़ना देश की आर्थिक प्रगति और व्यापार में बढ़ती वैश्विक हिस्सेदारी को दिखाता है. यह संकेत है कि भारत वेल्थ क्रिएशन के नए वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है.
इसे भी पढ़ें- Samsung, Motorola को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में Apple, लाएगी फोल्डेबल फोन
क्या है कारण?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जिन अरबपतियों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, उनमें सबसे अधिक परिवार के स्वामित्व वाले बिजनेस हैं. भारत में पारिवारिक स्वामित्व वाले बिजनेस की संख्या सबसे अधिक है, जो संपत्ति बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और जो कई पीढ़ियों से चल रही हैं. इन परिवारों के स्वामित्व वाले बिजनेस को मजबूत इक्विटी मार्केट (Equity Market) के प्रदर्शन से लाभ हुआ है.
NSE निफ्टी 500 सूचकांक पिछले 10 सालों में अमेरिकी डॉलर (USD) के संदर्भ में दोगुना से अधिक हो गया है, जो अरबपति परिवारों के बीच संपत्ति बढ़ने को दिखाता है.