Hindenburg Famous Case: अडानी ही नहीं ये लोग भी हो चुके हैं Hindenburg के शिकार, एक झटके में डूब जाते हैं अरबों
हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने ऐलान किया है कि वह अपनी कंपनी बंद कर रहे हैं. नाथन एंडरसन ने बुधवार को पब्लिश एक वेबसाइट पोस्ट में लिखा कि इसी शुरुआत के समय तय था कि हम जिन विचारों के लिए काम कर रहे थे, उन्हें पूरे हो जाने के बाद इसे बंद कर देंगे. आइए जानतें हैं कि हिंडनबर्ग ने इससे पहले किन-किन कंपनियों को निशाना बनाया है.
Hindenburg Famous Case: हिंडनबर्ग रिसर्च, जो कि अपनी तीखी शॉर्ट सेलिंग रिपोर्ट्स के लिए जाना जाता है. हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने ऐलान किया है कि वह अपनी कंपनी बंद कर रहे हैं. नाथन एंडरसन ने बुधवार को पब्लिश एक वेबसाइट पोस्ट में लिखा कि इसी शुरुआत के समय तय था कि हम जिन विचारों के लिए काम कर रहे थे, उन्हें पूरे हो जाने के बाद इसे बंद कर देंगे. वो दिन आज है. काफी गहन काम की प्रकृति को भी एंडरसन ने अपने फैसले का एक कारण बताया है. अडानी समूह और अमेरिका की निकोला के खिलाफ कंपनी की रिपोर्टों ने इसे दुनिया भर में चर्चित किया. आइए जानतें हैं कि हिंडनबर्ग ने इससे पहले किन-किन कंपनियों को निशाना बनाया है.
Roblox ( 2024)
Hindenburg का दावा था कि अमेरिकी कंपनी Roblox, जो मेनली बच्चों के लिए एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है, कंपनी ने यूजर डेटा को 25-42 फीसदी तक बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट की मौजूदगी का भी आरोप लगाया गया है जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
Nikola Corporation (सितंबर 2020)
अमेरिकी कंपनी निकोला (Nikola), जो एक इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी है. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स और तकनीक को लेकर झूठे दावे किए हैं.
- रिपोर्ट जारी होने के बाद निकोला के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.
- निकोला के फाउंडर ट्रेवर मिल्टन को अक्टूबर 2022 में धोखाधड़ी का दोषी पाया गया.
- वर्तमान में, कंपनी के शेयर अपने उच्चतम स्तर से 99.5 फीसदी नीचे हैं.
Clover Health (फरवरी 2021)
अमेरिकी क्लोवर हेल्थ, जो एक Medicare Advantage प्रोवाइडर है इसपर आरोप था कि कंपनी ने निवेशकों को यह जानकारी नहीं दी कि वह जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच के अधीन है. इस रिपोर्ट के बाद Clover Health के शेयर 8 फीसदी गिरे थे. करेंट में इसके शेयर हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद से 72 फीसदी तक नीचे हैं.
DraftKings (जून 2021)
बोस्टन की DraftKings जो एक स्पोर्ट्स बेटिंग कंपनी है उस पर आरोप था कि उसने संदिग्ध विदेशी जुए के माध्यम से रेवेन्यू अर्न किया है. रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक गिरे थे. करेंट में ये शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 29 फीसदी तक नीचे हैं.
Twitter (मई 2022)
जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए $54.20 प्रति शेयर की पेशकश की तो हिंडनबर्ग ने एक शॉर्ट पोजीशन ली थी. रिसर्च का दावा था कि मस्क इस डील को कम कीमत पर फिर से बातचीत करेंगे. फिर बाद में हिंडनबर्ग ने अपनी पोजीशन बंद कर दी और ट्विटर के शेयर खरीद लिए. अंत में जाकर मस्क ने $54.20 प्रति शेयर की कीमत पर ट्विटर को खरीदा था.
Adani Group (जनवरी 2023)
भारतीय कंपनी, अडानी ग्रुप साल 2023 में हिंडनबर्ग के निशाने पर आया. रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. जिससे गौतम अडानी की संपत्ति $58 बिलियन तक कम हो गई थी. अडानी ग्रुप ने इसे “मनहट्टन के मडॉफ” की साजिश करार दिया था.
इसे भी पढ़ें- धमकी, पैसा या कोई और वजह, जाने क्यों बंद हो गई Hindenburg, पढ़े पूरी इनसाइड स्टोरी
Block (मार्च 2023)
अमेरिकी कंपनी Block पर आरोप था कि कंपनी ने अपने उपयोगकर्ता डेटा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और धोखाधड़ी को बढ़ावा दिया. रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर 22 फीसदी तक गिरेते नजर आए थे.
Icahn Enterprises (मई 2023)
कार्ल इकाहन की अमेरिकी कंपनी पर आरोप था कि उसने पोंजी-स्कीम जैसे तरीके अपनाए. रिपोर्ट के बाद शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई. जिससे कार्ल इकाहन की व्यक्तिगत संपत्ति में $10 बिलियन की कमी हो गई थी.
Super Micro Computer (अगस्त 2023)
अमेरिकी कंपनी AI से जुड़ी इस कंपनी पर अकाउंटिंग मैनिपुलेशन और अन्य वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट के बाद शेयर 20 फीसदी तक गिरे थे.
हिंडनबर्ग आते ही शेयरों पर दिखता है असर
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट्स का बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ता है. उनकी रिपोर्ट्स अक्सर शेयर बाजार में भारी गिरावट लाने का कारण बनती हैं. हालांकि, कई बार उनकी मंशा पर भी सवाल उठाए जाते हैं, क्योंकि वे इन रिपोर्ट्स के जरिए शॉर्ट पोजीशन से मुनाफा कमाते हैं.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.