न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी कपिल देधिया की वडोदरा से गिरफ्तारी
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ रुपये घोटाला मामले में वांछित आरोपी कपिल देधिया को वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने उसे 19 मार्च 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. कपिल देधिया को इस घोटाले के दो अन्य वांटेड आरोपियों उन्नथन अरुणाचलम और हितेश मेहता से भी पैसे मिले थे.
New India Cooperative Bank Scam: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़ा एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में वांटेड आरोपी कपिल देधिया को गिरफ्तार कर लिया है. सिविल ठेकेदार कपिल देधिया को शुक्रवार को वडोदरा से पकड़ा गया और शनिवार को मुंबई लाया गया.
आर्थिक अपराध शाखा पुलिस का कहना है कि उसको सुबह 11:30 बजे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 19 मार्च 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, जांच में खुलासा हुआ कि 12 करोड़ रुपये उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे, जो इस घोटाले का हिस्सा थे.
कपिल देधिया को इनसे मिले थे पैसे
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल देधिया को इस घोटाले के दो अन्य वांटेड आरोपियों उन्नथन अरुणाचलम और हितेश मेहता से भी पैसे मिले थे, जो बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर और अकाउंट्स हेड थे. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस घोटाले से जुड़े पूरे फंड के ट्रांजेक्शन और अन्य संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच चल रही है. यह घोटाला तब सामने आया, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के कैश सेफ की जांच की. इसके बाद दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.
अब तक इनकी हुई गिरफ्तारी
इसके बाद जांच EOW को सौंप दी गई. EOW ने अब तक मुख्य आरोपी हितेश मेहता, बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोआन और रियल एस्टेट डेवलपर धर्मेश पौन को गिरफ्तार किया है. इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने हितेश मेहता का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एक टीम जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का दौरा करेगी और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर जानकारी जुटाएगी.
ये आरोपी देश से हो गए फरार
EOW की टीम ने चार वांडेट आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इनमें से बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु भी शामिल हैं, जो फरवरी में ही देश से बाहर भाग चुके हैं. जबकि, हितेन भानु 26 जनवरी को भाग निकला. 28 फरवरी को EOW ने फरार व्यवसायी उन्नाथन अरुणाचलम के बेटे मनोहर अरुणाचलम (33) को गिरफ्तार किया.