Amul Milk Price Cut: अमूल ने घटा दिए दूध के दाम, चेक करें नए रेट्स
अमूल ने अपने दूध की कीमतों में कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें पहली बार 1 रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई हैं.
Amul milk new rates: देश के प्रमुख डेयरी सेक्टर की कंपनी अमूल ने अपने दूध के कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपनी दूध की 3 ब्रांड के दाम बदल दिए हैं. जून 2024 में कंपनी ने अपने दुध के दाम में बढ़ोतरी की थी. हाल के दिनों में कई डेयरी कंपनियों ने अपने दुध के दाम को बढ़ाया है. ऐसे में उपभोक्ताओं को जेब ज्यादा खाली करनी पड़ रही थी. अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी कीमत में कटौती करने का दबाव पड़ेगा.
कितना घटा दूध का दाम?
अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें पहली बार 1 रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई हैं. अमूल गोल्ड की कीमत पहले 66 रुपये थी, जो अब घटकर 65 रुपये हो गई है. इसी तरह, अमूल टी स्पेशल की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो गई है. इसके अलावा, अमूल फ्रेश की कीमत भी 54 रुपये से कम होकर 53 रुपये पर आ गई है.
यह भी पढ़ें: अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर ब्रोकेरज बुलिश, कहा- खरीद लें… आने वाली है जोरदार तेजी
क्यों घटे दाम?
यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ महीने के भीतर ही इस तरह की कटौती की है. हालांकि कंपनी ने यह फैसला क्यों लिया है इसकी अभी जानकारी नहीं दी है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी का यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में हेल्दी कंपटीशन के मद्देनजर उठाया गया है.
अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़त के बाद अमूल गोल्ड के आधा लीटर दूध की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई और ऐसे ही बाकी दूध के पैकेट्स के रेट में बढ़ोत्तरी हुई थी.