News9 Global Summit: भारत-जर्मनी संबंधों में अहम भूमिका निभा रहा गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल

जर्मनी के स्टटगार्ट में TV9 समूह की तरफ से आयोजित किए जा रहे News9 Global Summit 2024 का आज दूसरा दिन है. वैश्विक शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भारत-जर्मनी संबंधों में गुजरात अहम भूमिका निभा रहा है.

न्यूज9 ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल Image Credit: News9

जर्मनी के स्टर्टगार्ड में ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान MHP एरिना में आयोजित News9 ग्लोबल समिट का आज दूसरा दिन है. देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सहित दुनिया के तमाम नेता, कारोबारी और मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं. शुक्रवार को स्टेट शोकेस सत्र के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सम्मेलन को संबोधित किया.

पटेल ने दोनों देशों के संबंधो में गुजरात के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अहमदाबाद में इंडो-जर्मन टूल रूम कौशल विकास और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का एक सफल उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच संबंधों को मजबूत करने में गुजरात अहम भूमिका निभा रहा है.

गुजरात में ड्यूश बैंक

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात और जर्मनी के बीच कई क्षेत्रों में मजबूत और विकसित होते संबंधों पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि जर्मनी की 10% कंपनियां गुजरात में सक्रिय हैं और राज्य के गिफ्ट सिटी में ड्यूश बैंक की एक शाखा संचालित हो रही है.

वाइब्रेंट गुजरात ने बढ़ाया निवेश

भारत के व्यापक पर बोलते हुए पटेल ने कहा, “भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र से प्रेरित होकर प्रगति कर रहा है. जर्मनी में यह शिखर सम्मेलन इस प्रगति का एक और उदाहरण है.” वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की सफलता पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “2003 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तो उन्होंने व्यापार, वाणिज्य और उद्योग में गुजरात को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए इसे लॉन्च किया था.

फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से 100 गुजरात में मौजूद

गुजरात से निवेश के लिए एक शीर्ष गंतव्य बन गया है, जिसने फॉर्च्यून 500 में शामिल 100 कंपनियों को आकर्षित किया है. इसकी वजह से गुजरात प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिहाज से भी भारत का अग्रणी राज्य बन गया है.

विकास के केंद्र में ग्रीन एनर्जी

पटेल ने सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया में प्रगति सहित गुजरात की भविष्य की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि सतत विकास के लिए फिलहाल राज्य की भविष्य की योजनाओं में ग्रीन एनर्जी केंद्र में है. उन्होंने बताया कि इसी वर्ष आयोजित 10वें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में ग्रीन एनर्जी और सतत विकास पर खास ध्यान दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भागीदार देश के रूप में जर्मनी के शामिल होने से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिली है.