Nike, Adidas पर सबसे बड़ा संकट, ट्रंप टैरिफ से हिला जूते का पावरहाउस, इस छुटकू देश के पीछे पड़ा USA
डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया, जिससे वह चर्चा में आ गया. फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल के बड़े प्रोडक्शन हब के रूप में उभरने के कारण अमेरिका के साथ उसका व्यापार घाटा काफी बढ़ गया है. अब दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं.

Vietnam- USA Tariff Dispute: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की घोषणा की. इसमें भारत, चीन, जापान और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े देशों के अलावा कुल 180 देश शामिल हैं .हालांकि, इस सूची में वियतनाम ऐसा देश है जिस पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. भारत, चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों की तुलना में वियतनाम आकार में काफी छोटा है, लेकिन उसका प्रोडक्शन क्षेत्र बेहद मजबूत है. खासकर फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल के मामले में वियतनाम कई बड़े देशों से आगे निकल चुका है. फुटवियर प्रोडक्शन के क्षेत्र में वियतनाम की स्थिति इतनी मजबूत है कि अमेरिकी कंपनी Nike अपने कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी और Adidas लगभग 39 फीसदी प्रोडक्शन यहीं करती हैं .
ट्रंप के निशाने पर क्यों है वियतनाम?
जब ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया, तो वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया गया. इस आंकड़े को देखकर कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि अमेरिका और वियतनाम के आपसी रिश्ते अच्छे रहे हैं और वियतनाम चीन की तरह अमेरिका को वैश्विक बाजार में चुनौती भी नहीं दे रहा है. लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो साफ दिखता है कि 2002 के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा लगातार बढ़ा है. USTR की रिपोर्ट के मुताबिक, 2002 में व्यापार घाटा न के बराबर था, जो 2024 तक बढ़कर 123 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. इसी बढ़ते व्यापार घाटे के कारण वियतनाम ट्रंप के निशाने पर आ गया.

नाइकी के जूते हो जाएंगे महंगे
फुटवियर प्रोडक्शन के मामले में वियतनाम कई देशों से काफी आगे है. यहां दुनिया की दिग्गज अमेरिकी कंपनी नाइकी अपना करीब 50 फीसदी प्रोडक्शन करती है. लेकिन अब इस पर 46 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका में नाइकी के जूते महंगे हो जाएंगे. इससे कंपनी को भारी घाटे की आशंका है, क्योंकि उसका सबसे बड़ा बाजार अमेरिका ही है . इसके अलावा एक और प्रमुख कंपनी एडीडास भी वियतनाम में अपने कुल प्रोडक्शन का 39 फीसदी हिस्सा बनवाती है .हालांकि, एडीडास का मुख्य बाजार यूरोपीय यूनियन और अफ्रीका है, इसलिए उस पर इस टैरिफ का असर कम पड़ेगा.

सुलह के रास्ते पर दोनों देश
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद, अब वियतनाम ने कहा है कि वह अमेरिकी प्रोडक्ट पर टैरिफ को घटाकर 0 फीसदी करने पर विचार कर रहा है. इस घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश इस मुद्दे को आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं. फिलहाल वियतनाम, अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 9 फीसदी टैरिफ लगाता है.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, MCX पर गोल्ड पहुंचा 87000 के पार
Latest Stories

जल्द ही इंश्योरेंस के कारोबार में उतरेगी पतंजलि, CCI से मिली मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने 2.1 करोड़ ESOP छोड़ा, सेबी ने जारी किया था नोटिस

राजीव जैन की GQG और LIC ने बढ़ाई अडानी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी, इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
