Nike के नहीं बिक रहे जूते! कोविड जैसा बुरा हाल, 1.44 लाख करोड़ का झटका

इंटरनेशनल फुटवियर ब्रांड नाइकी का बिजनेस काफी बुरे हाल में है. कंपनी के शेयर 5 साल के अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हें. पिछले कारोबारी दिवस, कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिससे उसका मार्केट कैप भी तगड़ा टूटा है. आइए जानते हैं आखिर कंपनी के साथ क्या हो रहा है.

क्या हुआ नाइकी को? Image Credit: @Freepik

Nike market crash: एक इंटरनेशनल फुटवियर ब्रांड है. इसके प्रोडक्ट अगर आपने खरीदा न भी हो फिर भी इसके नाम से सभी लोग परिचित जरूर होंगे. लेकिन पिछले तिमाही में कंपनी के आय में कमी आई है. आलम ये आ गया है कि बीते शुक्रवार, नाइकी के स्टॉक अपने 5 साल के निचले स्तर पर आकर बंद हुए. शुक्रवार को नाइकी इंक के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की जिससे कंपनी का मार्केट कैप कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार 100 अरब डॉलर से नीचे चला गया है.

60 फीसदी गिरी वैल्यू

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में आई गिरावट के बाद नाइकी का मार्केट कैप कुल 9 बिलियन डॉलर गिर गया है जिसके बाद वह 97 बिलियन डॉलर हो गया. लगातार 6 तिमाहियों की इनकम के बाद कंपनी के शेयरों में ये गिरावट देखी गई है. नाइकी के शेयर नवंबर 2021 में अपने उच्चतम स्तर पर थे. उस वक्त कंपनी का मार्केट कैप 281 बिलियन डॉलर था, उसके बाद से अब तक उसमें तकरीबन 60 फीसदी की गिरावट आ गई है. इससे इतर, कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में रेवेन्यू और प्रॉफिट को लेकर भी गिरावट आने की बात कही है.

क्यों गिर रही कंपनी की वैल्यू?

कंपनी पिछले कुछ समय से काफी समस्याओं का सामना कर रही है. नाइकी अपने पुराने स्टॉक, ट्रंप का सत्ता में वापस आने के बाद शुरू हुआ टैरिफ वार और लगातार घट रहे कंज्यूमर एक्सपेंस से निपटने के लिए कई बदलाव कर रही है. इस कारण उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा तिमाही में ग्रास मार्जिन में पिछले साल की तुलना में तेजी से गिरावट आएगी जिसका एक कारण चीन और मैक्सिको के प्रोडक्ट्स पर अमेरिकी टैरिफ लगाना है.

लंबे समय से नाइकी के कार्यकारी अधिकारी और अक्टूबर में शीर्ष पद संभालने वाले इलियट हिल, सेल्स में गिरावट और कॉर्पोरेट छंटनी के मुश्किल वर्षों के बाद कंपनी को फिर से बेहतरी की ओर ले जाना चाहते हैं. इसके लिए नाइक को स्पोर्ट्स पर फिर से फोकस करना और अपने खुदरा भागीदारों के साथ संबंध को बेहतर करना होगा.

बड़े डिस्काउंट से खत्म कर रही स्टॉक

एयरफोर्स 1 और डंक्स सहित नाइकी के कुछ सबसे बड़े स्नीकर फ्रेंचाइजी की मांग कम हो गई है जिसके लिए कंपनी अपने पुराने स्टॉक को भारी डिस्काउंट के जरिये खत्म करने में लगी हुई है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में चीन ने नाइकी-ब्रांडेड फुटवियर का 18 फीसदी प्रोडक्शन किया था.