Adani को निरमा ने पछाड़ा, सीमेंट की इस कंपनी को खरीदने में कहां खा गए मात?

नुवोको विस्टास ने वडराज सीमेंट को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. इस सीमेंट कंपनी को खरीदने की रेस में अडानी समूह भी शामिल था, लेकिन वो छठे राउंड में बाहर हो गया. अक्टूबर में नीलामी के कुल आठ राउंड हुए, जिसमें नुवोको सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी.

इस कंपनी को खरीदने की रेस में शामिल था अडानी समूह. Image Credit: Getty image/ Nuvoco

देश में इन दिनों सीमेंट के कारोबार में दबदबे के लिए कॉरपोरेट लड़ाई देखने को मिल रही है. वैसे तो ये लड़ाई अडानी ग्रुप और बिरला समूह के बीच है. लेकिन कुछ छोटे प्लेयर भी अपनी ताकत दिखाने का मौका नहीं गंवा रहे हैं. निरमा समूह की समर्थन वाली नुवोको विस्टास ने अदालत की निगरानी वाली कॉर्पोरेट दिवाला प्रक्रिया के तहत नीलामी में अडानी समूह को पछाड़कर वडराज सीमेंट के अधिग्रहण के लिए 1,800 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं. JSW ग्रुप, जेके सीमेंट और आर्सेलर मित्तल समेत अन्य बिडर्स भी वडराज सीमेंट के अधिग्रहण के लिए सामने आए थे.

छठे राउंड में बाहर हुआ अडानी समूह

अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट ने गुजरात स्थित सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए प्रूडेंट एआरसी समर्थित आरकेजी फंड के साथ साझेदारी की थी, जिसकी सूरत में 6 मिलियन टन की ग्राइंडिंग यूनिट और कच्छ में 3.5 मिलियन टन की क्लिंकर क्षमता है. ईटी के अनुसार, लोगों ने बताया कि नीलामी में अडानी ने 1,750 करोड़ रुपये की अपनी अंतिम पेशकश के बाद छठे दौर में बिडिंग छोड़ दी.

यह कभी पढ़ें: ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, 100 रुपये से अधिक पहुंचा GMP, बंपर मुनाफे के मिल रहे संकेत

1800 करोड़ का ऑफर

नुवोको विस्टास के ऑफर किए गए 1,800 करोड़ में से 1,725 ​​करोड़ वित्तीय लेनदारों के बकाए चुकाने के लिए हैं और शेष राशि ऑपरेशनल डेट, कर्मचारियों के बकाए और CIRP (कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया) लागतों के लिए अलग रखी गई है. सोमवार को नुवोको विस्टास ने कहा कि ऋणदाताओं ने उसकी सहायक कंपनी वान्या कॉरपोरेशन की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है. लेकिन इसने अधिग्रहण की लागत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

नीलामी के लिए आठ राउंड

वडराज सीमेंट के समाधान प्रक्रिया के लिए निरमा, अडानी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, आर्सेलर मित्तल, जेके सीमेंट, रश्मि मेटालिक्स और केआईएफएस फिनस्टॉक की तरफ से प्लान दिए गए थे. शुरुआती दौर में निरमा ने 1,450 करोड़ रुपये की सबसे हाई ऑफर दिया, जबकि अडानी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट और आर्सेलर मित्तल ने करीब 1,000 करोड़ के ऑफर दिए. निरमा समूह द्वारा की गई पेशकश के आधार पर 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर एक चुनौती नीलामी आयोजित की गई. अक्टूबर में नीलामी के कुल आठ राउंड हुए, जिसमें नुवोको सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी.

कब शुरू होगा प्लांट?

नया अधिग्रहीत सीमेंट प्लांट दिसंबर 2026 में चालू हो जाएगा और इसके लिए लगभग 900-1,000 करोड़ रुपये के नए निवेश की आवश्यकता होगी. अगस्त 2018 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने वडराज सीमेंट को बंद करने का आदेश दिया था, क्योंकि एक व्यापार लेनदार, बेमर टेक्नोलॉजी इंडिया ने अपने बकाये की वसूली के लिए इसे अदालत में घसीटा था.

संपत्तियों की बिक्री में धीमी प्रगति के कारण अदालत ने 4 सितंबर, 2023 के आदेश में डेट समाधान प्रक्रिया को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) को ट्रांसफर करने पर सहमति व्यक्त की. एक ऋणदाता ने कहा कि एनसीएलटी ने फरवरी 2024 में वडराज सीमेंट को स्वीकार किया और एक साल से भी कम समय में आरपी ने बिक्री प्रक्रिया पूरी कर ली.